ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानकुपोषित बच्चों की पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन से की जाएगी पहचान

कुपोषित बच्चों की पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन से की जाएगी पहचान

युवा के लिए एकदिवसीय प्रखंड में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से दी जा रही ट्रेनिंग राजापुर में तीन पंचायतों के सेविकाओं को दी गई जानकारी बसंतपुर। एक संवाददाता प्रखंड के राजपुर गांव में शनिवार को तीन...

कुपोषित बच्चों की पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन से की जाएगी पहचान
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSat, 19 Jun 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा के लिए

एकदिवसीय

प्रखंड में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से दी जा रही ट्रेनिंग

राजापुर में तीन पंचायतों के सेविकाओं को दी गई जानकारी

बसंतपुर। एक संवाददाता

प्रखंड के राजपुर गांव में शनिवार को तीन पंचायतों के आंगनबाड़ी सेविकाओं के एकदिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। कॉमन सर्विस सेंटर सत्येन्द्र सिंह एंड कंपनी से संबद्ध निपुण एजुकेशनल इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड परिसर में आयोजित ट्रेनिंग में प्रखंड के राजापुर, कुमकुमपुर व बैजू बरहोगा पंचायत की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। डायरेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश पर किया जा रहा है। शनिवार को आयोजित ट्रेनिंग में 40 से अधिक सेविकाओं ने भाग लिया। इस दौरान बताया गया कि पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्र से जुड़ी हर गतिविधियों पर विभाग की नजर रहेगी। यहां तक कि कुपोषण के शिकार बच्चों की भी लिस्ट रहेगी। जिससे उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। मौके पर सीडीपीओ सरोज देवी, सुपरवाइजर किरण देवी, अंशु देवी, सेविका आरती, मीना देवी, रिंकू कुमारी, सबिता देवी, कुमारी मधुलता, अमृता कुमारी, खुशबू कुमारी, सीमा देवी, कविता देवी, विंदु देवी, नूतन सिंह, रीमा कुमारी, सरिता देवी, मंजू कुमारी व कलावती देवी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें