ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानग्रामीणों के सहयोग से होता था भरण-पोषण

ग्रामीणों के सहयोग से होता था भरण-पोषण

पेज तीन की लीड में इनसेट ढेबर शिव मंदिर के पुजारी छोटेलाल राम का परिवार का भरण-पोषण स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से चलता था। छोटेलाल राम मंदिर में पुजारी था। उसका भाई दोनों आंख से अंधा है। वह अपनी...

ग्रामीणों के सहयोग से होता था भरण-पोषण
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSat, 16 Oct 2021 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पेज तीन की लीड में इनसेट

ढेबर शिव मंदिर के पुजारी छोटेलाल राम का परिवार का भरण-पोषण स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से चलता था। छोटेलाल राम मंदिर में पुजारी था। उसका भाई दोनों आंख से अंधा है। वह अपनी नित्यक्रिया के लिए अपनी वृद्ध मां पर निर्भर है। पिता का साया भी पहले ही सिर से उठ चुका है। पूरा परिवार ग्रामीणों के सहयोग पर ही निर्भर था। छोटेलाल राम की हत्या के बाद परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अंधे भाई और वृद्ध मां यही दो सदस्य परिवार में बच गए है। अब इन दोनों के भरण-पोषण के सम्बंध में सोच ग्रामीण सहम जा रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें