Mahaviri Akhara Procession Celebrated with Grandeur in Siwan Amidst Tight Security शहर में आज गाजे-बाजे के साथ निकलेगा महावीरी अखाड़ा जुलूस, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMahaviri Akhara Procession Celebrated with Grandeur in Siwan Amidst Tight Security

शहर में आज गाजे-बाजे के साथ निकलेगा महावीरी अखाड़ा जुलूस

सीवान में महावीरी अखाड़ा जुलूस पारंपरिक धूमधाम के साथ निकला। सभी पूजा समितियों और प्रशासन ने पूरी तैयारी की। जुलूस की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी से की गई। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। जुलूस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 18 Aug 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
 शहर में आज गाजे-बाजे के साथ निकलेगा महावीरी अखाड़ा जुलूस

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में गाजे-बाजे के साथ महावीरी अखाड़ा जुलूस पारंपरिक रूप से धूमधाम के साथ सोमवार को निकलेगा। महावीरी अखाड़ा जुलूस को लेकर सभी दस पूजा समितियों के अलावा प्रशासनिक स्तर पर इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। महावीरी अखाड़ा जुलूस की निगरानी ड्रोन व सीसीटीवी के अलावा वीडियोग्राफी के माध्यम से की जायेगी। सुरक्षा के मद्देनजर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व महिला-पुरुष पुलिस बल की तैनाती रहेगी। बड़ी मस्जिद के सामने व शांति वट वृक्ष के समीपब बनाए गए प्रशासनिक कैंप से प्रशासन व पुलिस के अलावा केन्द्रीय अखाड़ा समिति व जिला शांति समिति के सदस्य शांति व सदभाव बनाए रखने को लेकर महावीरी अखाड़ा जुलूस पर नजर बनाए रखेंगे।

बड़ी मस्जिद के समीप लक्ष्मण रेखा पर नजर रखी जायेगी। बाहरी असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी के लिए ड्रॉप गेट व नाका पर रोको टोको अभियान चलाकर लगातार चौकसी बरती जायेगी। वहीं जिला प्रशासन ने उपद्रवियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का फरमान जारी कर दिया है। केन्द्रीय अखाड़ा समिति के अनुसार, अखाड़ा नंबर एक मखदुम सराय के अलावा सभी अखाड़ा, अखाड़ा नंबर 2 ब्रहृस्थान, अखाड़ा नंबर 3 शांति वट वृक्ष, अखाड़ा नंबर 4 दक्खिन टोला, अखाड़ा नंबर 5 नया बाजार गल्ला मंडी, अखाड़ा नंबर 6 कसेरा टोली, अखाड़ा नंबर 7 पुरानी बजाजी मौलेश्वरी चौक, अखाड़ा नंबर 8 कंधवारा, अखाड़ा नंबर 9 श्रीनगर व अखाड़ा नंबर महादेवा पूर्वाहृ 12 बजे अपने नियत स्थान को छोड़ देंगे। सभी अखाड़ा एक-एक कर शांति वट वृक्ष से होकर निर्धारित रुट का पालन करते हुए गांधी मैदान पहुंचेंगे, जहां रात 10 बजे तक महावीरी झंडा अखाड़ा जुलूस का समापन कर लिया जायेगा। निर्धारित रुट से गुजरेंगे सभी महावीरी अखाड़ा जुलूस प्रत्येक साल की तरह इस साल भी महावीरी अखाड़ा जुलूस को लेकर लोगों में गजब का उत्साह व उमंग है। 10 पूजा समितियों के अखाड़ा में बजरंग बली की आर्शीवादी मुद्रा में भव्य मूर्तियां शामिल होंगी। इनके अलावा और भी छोटी-बड़ी मूर्तियां अखाड़ा में रहेंगी। महावीरी अखाड़ा जुलूस में युवाओं की टोली लाठी-डंडे के साथ पारंपरिक करतब दिखाते हुए जय श्रीराम व जय हनुमान का उदघोष करेगी। अखाड़ा जुलूस में बजरंग बली की मूर्ति के अलावा धार्मिक, सामाजिक व ऐतिहासिक झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। सभी दस अखाड़ा अपने निर्धारित स्थल से निकल पहले शांति वट वृक्ष पहुंचेंगे। यहां से सोनार टोली, कसेरा टोली, लक्ष्मण रेखा, बड़ी मस्जिद, थाना रोड, दरबार रोड, जेपी चौक व कचहरी रोड के रास्ते गांधी मैदान पहुंचेंगे। गांधी मैदान में ही महावीरी झंडा अखाड़ा का मेला भी लगेगा। कान्हा के जन्म के बाद बजरंग बली की पूजा-अर्चना कर निकला जुलूस श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर रात्रि 12 बजे कान्हा के जन्म के उपरांत बजरंग बली की पूजा-अर्चना कर गाजे-बाजे के साथ महावीरी अखाड़ा जुलूस शनिवार को निकला। विभिन्न मोहल्ले से निकला महावीरी अखाड़ा जुलूस शांति वट वृक्ष से लेकर बड़ी मस्जिद होते हुए अपने-अपने मोहल्ले व इलाके में भ्रमण किया। इसके बाद पूजा समितियों के निर्धारित स्थल पर हनुमान की की मूर्तियां स्थापित कर दी गईं। रात्रि में भी जुलूस के दौरान शहर का नजारा दिन के समान लग रहा था। जुलूस देखने काफी संख्या में लोग घरों से निकल सड़कों पर आ गए थे। पूरा शहर रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगा रहा था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे शहर में पुख्ता प्रबंध किए गए थे। डीएम, एसपी, सदर एसडीओ समेत जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी पल-पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। चूंकि शहर में श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर पहला महावीरी अखाड़ा जुलूस निकला था, इसलिए विशेष रूप से एहतियात बरती जा रही थी। जिला प्रशासन के निर्देश पर बिजली कंपनी द्वारा पूर्व घोषित सूचना के अनुसार, जुलूस के कारण पूरी रात बिजली गुल रहने से लोग काफी परेशान दिखे। अगले दिन रविवार की सुबह 7 बजे के आस-पास बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।