Mahavir Mela in Badahariya Concludes Peacefully with Police Surveillance बालापुर महावीरी मेला शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMahavir Mela in Badahariya Concludes Peacefully with Police Surveillance

बालापुर महावीरी मेला शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न

बड़हरिया के बालापुर और पुरैना में महावीरी मेला शांति से संपन्न हुआ। दो दर्जन गांवों के युवक मेले का आनंद लेने पहुंचे। बच्चों के लिए मेले में आकर्षक गतिविधियाँ थीं। पुलिस बल की तैनाती से सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 8 Sep 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
बालापुर महावीरी मेला शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न

बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के बालापुर और पुरैना महावीरी मेला शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। इस मेले के आंनद लेने के लिए लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों से युवक आए हुए थे। वही बच्चों के लिए लगा मेला भी भव्य और आकर्षक दिखाई दे रहा था। मेले में युवकों ने खूब करतब दिखाया। वही महावीरी मेला अखाड़ा में महज एक गांव का अखाड़ा आता है। वहीं मेला की निगरानी और शांति व्यवस्था के लिए मेला में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा,सीओ सरफराज अहमद, बीडीओ संदीप कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मेले में उपस्थित थे।

वही बालापुर मस्जिद के समीप सीओ सरफराज अहमद और बीडीओ संदीप कुमार दल- बल के साथ मौजूद थे। सीओ सरफराज अहमद ने बताया कि सभी मेला में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके अलावा मेला क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल और मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। हालांकि, वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मेला की स्थिति का जायजा लेते नजर आए। इधर पुलिस पदाधिकारी भी ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले अखाड़ों पर पैनी नजर बनाए हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।