Maharajganj Courthouse Inauguration Preparations Underway for January Opening महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन को ले तैयारी तेज, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMaharajganj Courthouse Inauguration Preparations Underway for January Opening

महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन को ले तैयारी तेज

महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। सभी निर्माण कार्य और साफ-सफाई का काम तेजी से हो रहा है। नए साल के पहले महीने में उद्घाटन की संभावना है, जिससे अनुमंडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 30 Dec 2024 02:09 PM
share Share
Follow Us on
 महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन को ले तैयारी तेज

महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन को ले युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। निर्माण कार्य से लेकर साफ - सफाई का काम दिन - रात चल रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो नए साल के पहले महीने में व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन हो जाएगा। व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन को ले इजलास, कोर्ट रूम, रिकॉर्ड रूम, चेंबर, वॉशरूम, संत्री रूम, पार्किंग व अधिवक्ताओं के लिए शेड का निर्माण कराया जा रहा है। व्यवहार न्यायालय की मांग को ले अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के संघर्ष को नए साल में न्याय मिलने जा रहा है। व्यवहार न्यायालय को ले भवन का पुनर्निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जबकि, परिसर में सभी सुविधाओं का निर्माण तेजी से हो रहा है। अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा व महासचिव पी पी रंजन द्विवेदी ने बताया कि सभी कार्यों को पूराकर 11 जनवरी तक भवन सहित परिसर को ओवरहैंड करने की अंतिम तारीख है। इसके बाद न्यायाधीश का निरीक्षण व उद्घाटन की तिथि तय होगी। बताया कि व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन को ले हाई कोर्ट गंभीर है। न्यायालय के उद्घाटन को ले चल रहे निर्माण कार्य के प्रगति का वीडियो बनाकर प्रतिदिन 5 बजे हाई कोर्ट को भेजा जा रहा है। बताया गया है कि अगले साल के पहले महीने में व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन की तिथि तय हो सकती है। इसके बाद उद्घाटन के साथ ही व्यवहार न्यायालय चालू हो जाएगा। इजलास व कोर्ट रूम बंनकर तैयार महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन को ले दो इजलास, दो कोर्ट रूम, दो रेकर्ड रूम, दो चैंबर, दो संत्री रूम, अधिवक्ताओं व न्यायाधीशों के लिए अलग-अलग आठ वॉशरूम व पार्किंग बनकर तैयार है इसके बाद अधिवक्ताओं के लिए शेड निर्माण का कार्य होगा। जिसमें अधिवक्ता अपने सीट बना सकेंगे। 35 हजार मामलों की होगी सुनवाई महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन के बाद मुंसफ व सबजज का कोर्ट चालू हो जाएगा। इसके बाद अनुमंडल क्षेत्र के महाराजगंज, दरौंदा, बसंतपुर, भगवानपुर, गोरेयाकोठी व लकड़ी नवीगंज के सिविल के करीब 35 हजार मामलों की सुनवाई शुरू हो जाएगी। जिसके लिए दो सौ से अधिक अधिवक्ता आएंगे। जबकि प्रतिदिन 5 से 7 प्रतिवादी के रूप में लोग पहुंचेंगे। भीड़ बढ़ने से व्यवसाय को मिलेगी गति व्यवहार न्यायालय के चालू हो जाने के बाद शहर में लोगों की भीड़ बढ़ेगी। जिससे व्यवसाय पर असर पड़ेगा। व्यवसायी बृजकिशोर जायसवाल, रामबाबू प्रसाद, मंकेश्वर प्रसाद उर्फ मुन्ना जी, संजय सोनी, अरुण कुमार, सुमन सेनानी, धर्मनाथ कसेरा, शक्ति शरण प्रसाद, हरिशंकर आशीष, प्रेम कुमार मनोज त्यागी, सत्येंद्र कुमार छोटे, विष्णु पदमाकर उर्फ बम जी ने बताया कि न्यायालय के उद्घाटन के साथ ही महाराजगंज अपनी विरासत को पाने की ओर आगे बढ़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।