Lumpy Skin Disease Outbreak in Siswan Livestock Affected Treatment Challenges Persist मैरवा में टीकाकरण के बावजूद फैल रहा लंपी, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsLumpy Skin Disease Outbreak in Siswan Livestock Affected Treatment Challenges Persist

मैरवा में टीकाकरण के बावजूद फैल रहा लंपी

सिसवन प्रखंड क्षेत्र में लंपी रोग तेजी से फैल रहा है, जिससे कई मवेशियों की जान जा चुकी है। पशु अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन पशुपालक नीम हकीमों के पास जा रहे हैं। टीकाकरण हुआ है, फिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 19 Sep 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
 मैरवा में टीकाकरण के बावजूद फैल रहा लंपी

सिसवन। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लंपी की बीमारी जोरो पर है। मवेशी इसके चपेट मेँ आ रहे हैं। तो कुछ मवेशी इसके चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके है। सिसवन पशु अस्पताल में इलाज की व्यवस्था है और चिकित्सा संसाधन भी उपलब्ध है। लेकिन पशु पालक नीम हकिम डाक्टर के चक्कर मेँ पडकर परेशान हो रहे है। जहां टीका लगा है वहां भी मवेशियों में संक्रमण है। प्रखंड के अमुमन सभी इलाको में इसका प्रकोप है। प्रखंड के सभी गांव में टीकाकरण हुआ है। औसतन एक संक्रमित मवेशी के इलाज पर पांच से छह हजार रूपये खर्च हो रहे है।

अस्पताल में डाक्टर है। जो पशुपालक अपनी मवेशी लेकर जाते है उनका इलाज होता है। चिकित्सक की सुविधा, जांच की सुविधा नही है और दवा की उपलब्धता भी प्रयाप्त नही है। 1962 मोबाइल एम्बुलेंस प्रखंड मुख्यालय के तीन किलोमीटर के दायरे में इलाज नही करता है। डॉ मनीष कुमार ने कहा कि जिन मवेशियों के बीमारी की चपेट में आने की खबर मिलती है। उन पशुपालकों को सलाह के साथ-साथ उपलब्ध दवा दी जाती है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।