दो मनचलों की जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंपा
दरौंदा के रुकुंदीपुर गांव में दो मनचलों ने एक छात्रा का मोबाइल छीन लिया। छात्रा के शोर मचाने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और दोनों मनचलों की पिटाई कर दी। बाद में, पुलिस को सूचना दी गई और मनचलों को पुलिस...

दरौंदा, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर गांव के पास दो मनचलों की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। इस घटना को लेकर शनिवार को दिनभर इस इलाके में चर्चा होती रही, वहीं आसपास के गांव के लोगों के आ जाने से मनचलों पर शामत आ गई। घटना को लेकर गामीणों ने बताया कि इस इलाके की लड़कियां पढ़ाई करने के लिए महाराजगंज के कॉलेज व स्कूला मं जाती हैं। इसी क्रम में शनिवार को भी महाराजगंज से पढ़कर आ रही छात्रा की मोबाइल दो मनचले लड़कों ने रुकुन्दीपुर गांव के समीप वीरा भगत टोला के पास छीन लिया। इस घटना के बाद जब पीड़ित छात्रा ने शोरगुल की तो आसपास के लोगों ने दोनों मनचले लड़कों को पकड़ लिया। इसके बाद जमकर उनकी पिटाई की गई। इसी दौरान किसी ने 112 पुलिस टीम को इस घटना की जानकारी दे दी। सूचना मिलने पर 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों मनचले युवकों को स्थानीय लोगों ने उसे सौंप दिया। उनकी पहचान धनौता गांव निवासी के रुप में की गई है। थानेदार छोटन कुमार ने बताया कि दो मनचले को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा है, लेकिन इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोई आवेदन पीड़ित पक्ष की ओर से नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।