ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानएपीएचसी के चिकित्सकों को दिया गया लैपटॉप

एपीएचसी के चिकित्सकों को दिया गया लैपटॉप

सीवान, निज प्रतिनिधि सीवान, निज प्रतिनिधि सदर अस्पताल स्थित यक्षा विभाग सभागार में बुधवार को हेल्थ...

एपीएचसी के चिकित्सकों को दिया गया लैपटॉप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीवानThu, 25 Aug 2022 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सीवान, निज प्रतिनिधि

सदर अस्पताल स्थित यक्षा विभाग सभागार में बुधवार को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत चिकित्साकर्मियों को लैपटॉप दिया गया। सिविल सर्जन ने मौके पर मौजूद कुल 13 चिकित्साकर्मियों को लैपटॉप दिया। बताया गया कि कुल 38 चिकित्सकों के बीच लैपटॉप का वितरण किया जाना है। लैपटॉप वितरण के दौरान एनसीडीओ अरुण कुमार चौधरी ने सभी चिकित्साकर्मियों को उनके कर्तव्य व दायित्वों को याद दिलाया साथ ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि अब स्वास्थ्य विभाग एनसीडी एमओ पोर्टल के माध्यम से गैर संचारी रोग (मुधुमेह, उच्च रक्तचाप, सामान्य कैंसर) के आवश्यक प्रबंधन, उपचार, फॉलोअप, रेफरल तथा टेलिकंसल्टेशन आधिकारिक कार्यों में उपयोग को लेकर लैपटॉप का वितरण किया गया है। मौके पर डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीपीसी इमामुल होदा व अन्य मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें