ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानजाति प्रमाणपत्र के लिए खरवार समाज ने दिया अल्टीमेटम

जाति प्रमाणपत्र के लिए खरवार समाज ने दिया अल्टीमेटम

बैठक नवम्बर बाद करेंगे चरणबद्ध आन्दोलन राजनीतिक भागीदारी नहीं मिलने पर रोष सीवान। एक संवाददाता शहर के गांधी मैदान में रविवार को खरवार समुदाय की बैठक हुई। अध्यक्षता वृजमोहन खरवार ने की। समाज के लोगों...

जाति प्रमाणपत्र के लिए खरवार समाज ने दिया अल्टीमेटम
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSun, 04 Nov 2018 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के गांधी मैदान में रविवार को खरवार समुदाय की बैठक हुई। अध्यक्षता वृजमोहन खरवार ने की। समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रखंडों का दौरा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समाज की समस्याओं से संबंधित कई निर्णय लिया गए। जिलाध्यक्ष ने जाति प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए राज्य सरकार के प्रधान सचिव व अपर मुख्य सचिव से चल रही वार्ता का विस्तार से चर्चा की। कहा कि अगर सरकार नवम्बर तक हमारे मूलजाति खरवार जाति का प्रमाणपत्र निर्गत नहीं करती है तो अगले माह से जिला मुख्यालय से लेकर राज्य मुख्यालय तक धरना, प्रदर्शन व रोड मार्च होगा। वहीं दूसरी ओर चुनाव में किसी भी पार्टी द्वारा उनके समाज को उचित भागीदारी नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर राघवेन्द्र कुमार खरवार, विनोद कुमार, अमरजीत प्रसाद खरवार, लालबाबू खरवार, रवीन्द्र खरवार, राम सुदीश खरवार, उमेश खरवार, कृष्णा प्रसाद खरवार, रीतेश कुमार, अवधेश खरवार, कौशल प्रसाद, दीनानाथ खरवार, सतदेश खरवार, राजा मोहन खरवार, रामजन्म खरवार, उमेश कुमार, मदन खरवार व चनमन खरवार थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें