ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानदोषियों पर हो न्याय संगत कार्रवाई : अध्यक्ष

दोषियों पर हो न्याय संगत कार्रवाई : अध्यक्ष

सीवान। गुठनी के सोहगरा में पूर्व मुखिया वैद्यनाथ यादव पर हुए हमले की बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि वैद्यनाथ यादव एक अच्छे इंसान हैं व सबके सुख...

दोषियों पर हो न्याय संगत कार्रवाई : अध्यक्ष
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीवानTue, 01 Nov 2022 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सीवान। गुठनी के सोहगरा में पूर्व मुखिया वैद्यनाथ यादव पर हुए हमले की बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि वैद्यनाथ यादव एक अच्छे इंसान हैं व सबके सुख दु:ख में शामिल रहते हैं। साथ ही कहा कि प्रशासन इस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे। प्रशासन इस मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर न्याय संगत कार्रवाई करे। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होने से उनका मनोबल नहीं बढ़ेगा। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष को सोमवार को स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए गुठनी जाने का कार्यक्रम था परंतु पूर्व मुखिया को गोली लगने की जानकारी के बाद वे उनके इलाज के लिए पटना रवाना हो गए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें