Jewelry Traders Protest After Extortion Threat in Maharajganj फायरिंग के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों की सांकेतिक बंदी, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsJewelry Traders Protest After Extortion Threat in Maharajganj

फायरिंग के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों की सांकेतिक बंदी

सीवान के महाराजगंज में अलका ज्वेलर्स पर अपराधियों ने फायरिंग कर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी। इस घटना से स्वर्णकारों में आक्रोश है और उन्होंने अपनी दुकानों को शुक्रवार को 1 बजे तक बंद रखा। व्यापारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 13 Sep 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
 फायरिंग के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों की सांकेतिक बंदी

सीवान,नगर प्रतिनिधि। महाराजगंज के पुरानी बाजार स्थित अलका ज्वेलर्स पर गुरुवार रात अपराधियों द्वारा फायरिंग कर पर्चा फेंककर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने की घटना से पूरे जिले के स्वर्णकार और सर्राफा व्यवसायियों में आक्रोश है। इस घटना को लेकर शुक्रवार को सीवान शहर के सभी स्वर्ण व्यवसायियों और सर्राफा दुकानदारों ने अपनी दुकानें सांकेतिक रूप से दोपहर 1 बजे तक बंद रखीं।व्यवसायियों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन और पुलिस उन्हें सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने में विफल रहती है तो वे बड़े पैमाने पर जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे। सत्यम भारती ने कहां कि आए दिन स्वर्णकार और सर्राफा व्यवसायियों पर लूटपाट और रंगदारी की घटनाएं हो रही हैं।

विगत 1 महीने पहले भी महाराजगंज के आकाशी मोड पर इसी तरह की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था। लेकिन, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही। बंदी के दौरान दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। बताया जा रहा है कि महाराजगंज बाजार के स्वर्णकार व्यवसायियों ने भी शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रखकर घटना के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।