ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानआभूषण ठग को पकड़ पुलिस को सौंपा

आभूषण ठग को पकड़ पुलिस को सौंपा

पूछताछ महिला को जेवर साफ कराने का दिया झांसा दो लोगों पर चोरी व ठगी की एफआईआर दरौली। एक संवाददाता प्रखंड के कन्हौली से...

आभूषण ठग को पकड़ पुलिस को सौंपा
हिन्दुस्तान टीम,सीवानThu, 07 Jun 2018 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के कन्हौली से गुरुवार को आभूषण लेकर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस गिरफ्तार चोर से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार चोर भागलपुर जिले के नारायणपुर गांव का साजन कुमार साह है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अपने साथी अभिनंदन कुमार गुप्ता के साथ बाइक से मुड़ा कर्मवार गांव के अशोक कुमार पड़ित के घर पहुंचा था। संझरिया देवी से आभूषण साफ कराने को कहा। संझरिया ने एक जोड़ी झुमका, मंगल सूत्र, मंगटीका, नथिया, पायल व अन्य आभूषण साफ करने को दिया। इसके बाद उसने आभूषण साफ करने के लिए गर्म पानी मांगा। जब वह पानी लाने घर के अंदर गई तो आभूषण लेकर दोनों गायब हो गए। यह देख सझरिया के होश उड़ गया। उसके हल्ला सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। दोनों के बाइक से कन्हौली गांव की ओर जाते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना कन्हौली गांव के पंकज सिंह को दी। कन्हौली के ग्रामीण ने बाइक चालक को रोककर उससे गहने छीन लिए। वहीं बाइक पर सवार अभिनंदन कुमार गुप्ता मौके का फायदा उठा भाग निकला। पूछताछ करने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय थाने की पुलिस गिरफ्तार कर थाने लायी। इसके बाद अशोक कुमार पंड़ित के बयान पर थाने में साजन कुमार साह व अभिनंदन कुमार पर आभूषण चोरी व ठगी की एफआईआर दर्ज की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें