Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsJDU s First Meeting of Newly Formed Block Implementation Committee Reviews Welfare Schemes

बीस सूत्री की बैठक में उठाए गए जन वितरण व बिजली के मुद्दे

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता।राजस्व कैंप का होगा आयोजन राजस्व कैंप का होगा आयोजन राजस्व कैंप का होगा आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 31 July 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
बीस सूत्री की बैठक में उठाए गए जन वितरण व बिजली के मुद्दे

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर के ई किसान भवन के सभागार में बुधवार को जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष लछनदेव सिंह पटेल की अध्यक्षता में नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई। इसमें जनवितरण प्रणाली, बिजली, आंगनबाड़ी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। सदस्यों ने इन योजनाओं में हो रही अनियमितता का मुद्दा गंभीरता से उठाया। सदस्य सुनील कुमार ठाकुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों और अन्य कर्मियों द्वारा बिना आए एटेंडेंस बनाने की जांच करने, डायरिया के पेशेंट को बिना इलाज किए रेफर करने, जनवितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा कम वजन देने तथा उच्च कोटि के चावल मिलने पर उसे दूसरे पैकेट में बदल अपने दुकान में बेंचने जैसे गंभीर आरोप लगाए।

वहीं बैठक में सदस्यों ने कहा कि अंचल पदाधिकारी कार्यशैली में सुधार करें, प्रखंड आपूर्ति से खाद्यान्न की सही मात्रा उपलब्ध कराएं। बिजली कंपनी के जेई को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बिजली की कटौती समयानुसार करें और फोन उठाएं। थानाध्यक्ष क्षेत्र के सभी गांव में रात में भ्रमण कर अपराध पर अंकुश लगाएं। सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2023- 24 और 2024- 25 में कितने आवास की स्वीकृति मिली, कितना पूर्ण हुआ, कितना अपूर्ण है, अपूर्ण है तो क्यों है, पूर्ण आवासों पर प्रधानमंत्री आवास का नेम प्लेट लगाने का निर्देश दिया गया। नलजल का शत प्रतिशत संचालन कराने, प्रखंड के सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति तथा एमडीएम के संचालन करने, भगवानपुर बाजार से अतिक्रमण हटाने, भगवानपुर शहरी फीडर की व्यवस्था करने सहित कई गंभीर सवाल उठाए। बैठक में प्रखंड प्रमुख हरेन्द्र पासवान, बीडीओ कुमार विशाल, सीओ धीरज कुमार पांडेय, बीपीआरओ प्रवीण भास्कर, मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह, एमओ रवि कुमार, बीएओ दीनानाथ राम, स्वास्थ्य प्रबंधक मोहमद अलाउद्दीन, भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिवाकर दूबे, सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, गिरीशदेव सिंह, दरवेश आलम, विजय शंकर पटेल, ओमप्रकाश प्रसाद, प्रमोद सिंह सहित अन्य सदस्य और कर्मी मौजूद थे।