अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में राज्य सरकार के पक्ष में समर्थन की अपील
सीवान में जनता दल यूनाइटेड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय से एकजुटता की अपील की गई। पूर्व विधायक नेमतुल्लाह ने कहा कि...

सीवान, नगर प्रतिनिधि। जनता दल यूनाइटेड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक दिवसीय बैठक ज़ेड.ए. इस्लामिया कॉलेज के सभागार में संपन्न हुई।अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सिब्बू शम्स ने की। बैठक में प्रदेश सरकार की विकासपरक योजनाओं और उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय से एकजुट होकर समर्थन देने की अपील की गई। पूर्व विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह ने कहा कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनाना जरूरी है। इसके लिए अल्पसंख्यक समाज को संगठित होकर मतदान करना होगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चल रही है।शिया
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफ़ज़ल अब्बास ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में जितना विकास हुआ है, उतना किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं किया। बैठक मे प्रमुख रूप से मुर्तुजा अली कैसर,एकराम अदनान खान,धनजी प्रसाद, निजामुद्दीन अंसारी,,अब्दुल करीम रिजवी, आबिद हुसैन,अमिरुल्ला सैफी,हमीद खान, समरून निशा,सब्बार इमाम,राज हुसैन, दरवेश आलम, समसुल हक़ अंसारी, अशरफ हुसैन सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




