जिले में पहुंचा कूर्परी रथ भ्रमण किया चार विधानसभा क्षेत्र में
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जदयू द्वारा पूरे बिहार के लिए चलाए गया कर्पूरी रथ मंगलवार को सीवान पहुंचा। जिला में रथ के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास से कर्पूरी रथ...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जदयू द्वारा पूरे बिहार के लिए चलाए गया कर्पूरी रथ मंगलवार को सीवान पहुंचा। जिला में रथ के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास से कर्पूरी रथ के साथ अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद जहानाबाद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इसके उपरांत कर्पूरी रथ दरौंदा बाजार, रघुनाथपुर विधानसभा के हसनपुरा बाजार, दरौली विधानसभा के आंदर बाजा, जीरादेई विधानसभा के खेम भटकन, मैरवा धाम व तितरा बजार पर अति पिछड़ा जनसंवाद किया गया। बताया गया कि कैसे मुख्यमंत्री ने योजनाबद्ध तरीके से योजना बनाकर अतिपिछड़ा समाज के लोगों को भी लाभ देकर राजनीति में सक्रिय भागीदारी दी है। पहले शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली का क्या स्थिति थी यह किसी से छिनी नहीं है। चारों विधानसभा में कर्पूरी रथ के माध्यम से भ्रमण कर नीतीश कुमार के कार्यों को बताते हुए शहर के जेपी चौक पर समापन कर रथ दूसरे जिले की लिए रवाना हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।