चैनपुर ओपी के जमादार की अचानक हुई मौत
सिसवन। चैनपुर ओपी में पदस्थापित एएसआई तारकेश्वर त्रिपाठी की अचानक हृदय गति रुकने से रविवार की सुबह मौत हो गई। मौत के बाद चैनपुर ओपी के पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड गई। चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन...
सिसवन। चैनपुर ओपी में पदस्थापित एएसआई तारकेश्वर त्रिपाठी की अचानक हृदय गति रुकने से रविवार की सुबह मौत हो गई। मौत के बाद चैनपुर ओपी के पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड गई। चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि तारकेश्वर त्रिपाठी शनिवार को अपनी ड्यूटी पर गए। आने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। उनका चैनपुर के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया और इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। इधर परिजन उनको बेहतर इलाज के लिए बनारस ले गए, जहां बीएचयू अस्पताल में रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। मृत तारकेश्वर त्रिपाठी 50 वर्ष के थे। वे भभुआ जिले के रहने वाले थे। उनके मौत पर चैनपुर ओपी में पदस्थापित हरिवंश यादव, सूर्य कुमार, राजेश कुमार, संजीव कुमार, शंभू ओझा, हीरा पासवान, टुनटून मांझी भरत मांझी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।