Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsJamadar of Chainpur OP died suddenly
 चैनपुर ओपी के जमादार की अचानक हुई मौत

चैनपुर ओपी के जमादार की अचानक हुई मौत

संक्षेप: सिसवन। चैनपुर ओपी में पदस्थापित एएसआई तारकेश्वर त्रिपाठी की अचानक हृदय गति रुकने से रविवार की सुबह मौत हो गई। मौत के बाद चैनपुर ओपी के पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड गई। चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन...

Mon, 29 May 2023 02:10 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सीवान
share Share
Follow Us on

सिसवन। चैनपुर ओपी में पदस्थापित एएसआई तारकेश्वर त्रिपाठी की अचानक हृदय गति रुकने से रविवार की सुबह मौत हो गई। मौत के बाद चैनपुर ओपी के पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड गई। चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि तारकेश्वर त्रिपाठी शनिवार को अपनी ड्यूटी पर गए। आने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। उनका चैनपुर के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया और इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। इधर परिजन उनको बेहतर इलाज के लिए बनारस ले गए, जहां बीएचयू अस्पताल में रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मौत की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। मृत तारकेश्वर त्रिपाठी 50 वर्ष के थे। वे भभुआ जिले के रहने वाले थे। उनके मौत पर चैनपुर ओपी में पदस्थापित हरिवंश यादव, सूर्य कुमार, राजेश कुमार, संजीव कुमार, शंभू ओझा, हीरा पासवान, टुनटून मांझी भरत मांझी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।