ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानबच्चों का भविष्य अच्छा बनाना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य

बच्चों का भविष्य अच्छा बनाना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य

युवा की लीड कार्यक्रम सदस्यों को उपहार देकर भी सम्मानित किया हसनपुरा में बाल दिवस पर बच्चे हुए सम्मानित फोटो-7. रविवार को मकतब उसरी बुजुर्ग में बाल दिवस के मौके पर सम्मानित करते मुख्य...

बच्चों का भविष्य अच्छा बनाना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSun, 14 Nov 2021 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा की लीड

कार्यक्रम

सदस्यों को उपहार देकर भी सम्मानित किया

हसनपुरा में बाल दिवस पर बच्चे हुए सम्मानित

फोटो-7. रविवार को मकतब उसरी बुजुर्ग में बाल दिवस के मौके पर सम्मानित करते मुख्य अतिथि।

हसनपुरा। प्रखंड क्षेत्र में रविवार को बाल दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मकतब उसरी बुजुर्ग में मुख्य अतिथि सैयद जया इमाम ने स्कूल के बच्चों के बीच कलम, कॉपी, मिठाई देकर सभी को सम्मानित किया। उन्होंने बाल संसद के सभी सदस्यों को उपहार देकर भी सम्मानित किया। जन्मदिन को बाल दिवस के रुप में इसलिए चुना गया क्योंकि नेहरू जी का बच्चों के प्रति विशेष लगाव था। उनका मानना था कि बच्चे देश के भविष्य के निर्माता हैं। अगर देश का भविष्य सुरक्षित रखना है तो बच्चों का भविष्य अच्छा बनाना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य होना चाहिए। बच्चे भी प्यार से जवाहर लाल नेहरू को ‘चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। मौके पर स्कूल के हेडमास्टर सहित शिक्षकों में सुमन कुमारी, गुलनार हेना, जमा अहमद रिजवी व प्रवीन कुमार श्रीवास्तव थे।

बच्चों ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लिया संकल्प

विधायक से डिग्री कालेज खोलने की की गई मांग

समाज को नशा मुक्ति से ही बचाया जा सकता है

फोटो- 08 रविवार को बड़हरिया में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद छात्राएं व अन्य।

बड़हरिया। एक संवाददाता

प्रखंड के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग स्थित संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट सह डिग्री कॉलेज परिसर में बाल दिवस के अवसर पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रो. रामावतार यादव ने की। जिसमें बीसीए, बीबीए के छात्रों का विदाई समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय व जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। डायरेक्टर आलोक कुमार व प्राचार्य पिंकी कुमारी ने अंगवस्त्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। वहीं बीसीए और बीबीए के तमाम छात्र व छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने कोरोना वैक्सीन लेने, शराबबंदी, नशा मुक्ति, दहेज विवाह, पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए पौधा रोपण करने के लिए नुक्कड़ पेश करते हुए संकल्प दिलाया। विधायक बच्चा पांडेय व विधायक अमरजीत कुशवाहा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र की मुस्कान होते हैं। बच्चों को शिक्षा के साथ अनुशासन का पाठ पढ़ाना बहुत जरूरी है। मौके पर प्रो बीरेंद्र यादव, प्रो. जयराम यादव, पूर्व प्रमुख अमीर हमजा, प्रो. मुर्तुजा अली, प्रो. फैयाज आलम, बृजेश कुमार पर्वत, विकास कुमार, शहाबुदीन अंसारी थे।

बाल दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभातफेरी

हरी झंडी दिखाई

फोटो- 6. प्रभातफेरी की शुरुआत करते अष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार श्रीवास्तव व अन्य।

सीवान। विधि संवाददाता

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीवान द्वारा पैन इंडिया अवारनेस एंड आउटरीच प्रोग्राम के तहत बाल दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। रविवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन परिसर से अष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। शहर के जेपी चौक, सिविल कोर्ट परिसर होते हुए गांधी मैदान तक प्रभातफेरी की गई व लोगों के बीच हैंड बिल वितरण करके लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर पैनल अधिवक्ता आईसी महाराज, संगीता सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी स्टेनो जयप्रकाश प्रसाद, रंजीत कुमार दुबे, दीपक कुमार मिश्रा, सुनिति कुमारी, प्रभात कुमार ठाकुर, बलवंत कुमार, मनीष कुमार, पारा लीगल वोलेंटियर राजू कुमार राम, मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, प्रियरंजन कुमार, विशाल कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार चौरसिया, अबू कुमार राम ,रामलाल ठाकुर, प्रभाकर तिवारी, अंचला ,ममता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, डीजे कुमारी व सीमा कुमारी थीं।

जवाहर लाल नेहरू को याद किया गया

भगवानपुर हाट। ब्रह्मस्थान गांव के एक निजी कोचिंग संस्थान में छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर कोचिंग के संचालक प्रमोद कुमार यादव ने पंडित नेहरू के किए गए कार्यों की चर्चा की। कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने आराम-हराम का नारा दिया था। मौके पर हिमांशु कुमार, विशाल कुमार, प्रिंस कुमार, आकाश कुमार, मेराज अंसारी, हिना कुमारी, सुप्रिया कुमारी, रिमझिम कुमारी, रूबी खातून, शगुफ्ता खातून व दीपू कुमार थे।

बाल दिवस पर बच्चों ने बिखेरे जलवे

हुसैनगंज। प्रखंड के हुसैनगंज चट्टी स्थित आलम स्टडी प्वाइंट में बाल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में आयत, आंचल कुमारी, सुजीत व गुलाम मुस्तफा ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। वहीं नाबीगा जफर, आशना अफरोज, आशिया, आफिया, आंचल, तबस्सुम व तरन्नुम ने अनपढ़ बहू पर नाटक पेश किया। शहनाज, नाजिया, नरगिस, खुशी, सफ़ीना व शाहीन ने बेहतरीन नज्म व कविता के माध्यम से दर्शकों का दिल जीता। वहीं आरजू, सूफिया, अब्बास, निगार, वैभव, गुड़िया रानी, फातिमा जहरा समेत अन्य बच्चों ने दिलकश आवाज में गीत गाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खानपुर खैरांटी पंचायत के मुखिया ने बच्चों का साहस बढ़ाते हुए उन्हें उपहार दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें