समाज के वंचितों को मुख्य धारा में लाना जरूरी: विधायक
सीवान, एक संवाददाता। गरीबों की सेवा कर उनको मुख्य धारा में लाए जाने के बाद ही समाज का सर्वांगीण विकास हो पाएगा। इसके लिए जरूरी है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के लिए विकास कार्य किए जाएं।...

सीवान, एक संवाददाता। गरीबों की सेवा कर उनको मुख्य धारा में लाए जाने के बाद ही समाज का सर्वांगीण विकास हो पाएगा। इसके लिए जरूरी है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के लिए विकास कार्य किए जाएं। ये बातें बड़हरिया के विधायक बच्चा पांडेय ने लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उनका बराबर ध्यान दलितों, शोषितों, अल्पसंख्यकों को कल्याण को लेकर रहा है। विधायक ने बड़हरिया रोड स्थित पकड़ी मोड़ पर 3 महीनेके एवरेज शुगर बताने वाले जांच का शुभारंभ भी किया। करीब 50 मरीजों की जांच की गई। विधायक ने कहा कि धनंजय पांडे हेल्थ केयर एवं वेलफेयर ट्रस्ट जनहितों के लिए जमीन स्तर पर कार्य करता है। इसका मकसद समाज में जरूरतमंदों को मदद कर पहुंचाना है। बेहतर स्वास्थ्य एवं समाज के लिए काम करना ही लक्ष्य है। सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र ने बताया कि एचबीवनसी परीक्षण एक रक्त परीक्षण है, जो दर्शाता है कि पिछले दो से तीन महीनों में आपका औसत रक्त शर्करा (ग्लूकोज) स्तर क्या था। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सदस्यों के साथ केएमयूएफ के पदाधिकारी डॉ अविनाश चन्द्र सुमन राय एवं सदस्य राजू यादव, विकास कुमार, निजामुद्दीन राजा, मुन्ना अंसारी ओम प्रकाश शर्मा, राजेश पटेल का सराहनीय सहयोग रहा।
