अंतर राष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस पर दी महत्वपूर्ण जानकारी
सीवान में स्वास्थ्य विभाग ने अंतरराष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस मनाया। इस अवसर पर सर्पदंश के मामलों की जानकारी साझा की गई और विशेष प्रशिक्षण दिया गया। सर्पदंश से बचाव के उपाय बताए गए। विशेषज्ञों ने...

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस मनाया गया। बैठक में मेडिकल ऑफिसर के अलावे एएनएम सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान सर्प दंश के मामले को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी साथ ही विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। सर्पदंश के बचाव के उपाए भी बताए गए। बताया गया कि प्रति वर्ष सर्पदंश के बढ़ते केसों के चलते अब जागरूकता की अधिक आवश्यकता महसूस की जा रही है। कहा कि यदि सांप डंसे तो बिल्कुल भी डरना या घबराना नहीं चाहिए। सांप के डंसने पर यदि समय से उपचार मिल जाए तो मरीज का बचना काफी हद तक आसान हो जाता है।
कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि सर्पदंश के मामले में लोग झाड़ -फूंक का सहारा लेते हैं जो गलत है। अस्पताल में सर्पदंश के लिए उपयोग होने वाली एंटी स्नेक वेनम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और जरूरतमंदों को यह उपलब्ध करायी जा रही है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अरविन्द कुमार, मलेरिया पदाधिकारी डॉ. ओपी लाल, आईडीएसपी के पदाधिकारी डॉ. विकास कुमार, एसएमओ डब्लूएचओ डॉ. अमजद अली सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




