Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsIntensive Vehicle Check Campaign Launched Ahead of Assembly Elections in Hasanpura
विधानसभा चुनाव को ले चलाया गया वाहन जांच अभियान
हसनपुरा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह द्वारा शनिवार को एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। चेक पोस्ट अरजल और एमएच नगर थाना के समीप बनाया...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 12 Oct 2025 05:56 PM

हसनपुरा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधान सभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शनिवार को बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। बीडीओ ने बताया कि अरजल व एमएच नगर थाना के समीप चेक पोस्ट बनाया गया है। इस दौरान चारपहिया और दोपहिया वाहनों की गहन जांच की गयी। इस दौरान वाहनों में बैठे लोगों की तलाशी ली गयी और गाड़ियों की डिक्की, कागजात सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी। चुनाव के मद्देनजर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




