ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवान सीवान जंक्शन पर भीड़ को लेकर सघन निगरानी

सीवान जंक्शन पर भीड़ को लेकर सघन निगरानी

यों को सुरक्षित उतारने के बाद ही प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों को बोगियों में चढ़ने दिया जा रहा है। यात्रा के दौरान ट्रेन पर सवार होने के लिए सभी को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज...

 सीवान जंक्शन पर भीड़ को लेकर सघन निगरानी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीवानMon, 13 Nov 2023 03:15 PM
ऐप पर पढ़ें

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन पर पर्व त्यौहार को देखते हुए यात्रियों की होने वाली भीड़ को लेकर सर्तकता बरती जा रही है। आरपीएफ व जीआरपी भी संयुक्त रूप से जगह-जगह तैनात है और आने-जाने वाली ट्रेनों की सघन निगरानी की जा रही है। शनिवार को भी जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम भीड़ को संभालने में लगी रही। ट्रेनों के आने के दौरान सबसे पहले बोगियों से यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद ही प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों को बोगियों में चढ़ने दिया जा रहा है। यात्रा के दौरान ट्रेन पर सवार होने के लिए सभी को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है। इतना ही नहीं समय-समय पर माइकिंग के जरिए यात्रियों को सभी सूचनाएं दी जा रही हैं ताकि यात्रियों में किसी बात को लेकर भ्रम न रहें। आरपीएफ के उप निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि हमारी कोशिश है कि भीड़ को नियंत्रित और सुरक्षित यात्रा कराने में भरपूर मदद किया जाए। इसको लेकर काम भी किया जा रहा है। रेलवे व वरीय पदाधिकारियों से मिले निर्देश का भरपूर पालन करते हुए बनाए गए प्लान के अनुसार विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें