ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानमहादेवा, एमएम कॉलोनी में चला सघन डिस्कनेक्शन अभियान

महादेवा, एमएम कॉलोनी में चला सघन डिस्कनेक्शन अभियान

कार्रवाईआफताब आलम ने मखदुम सराय, सराय मोड़, एमएम कॉलोनी व तेलहट्टा में 15 बकाएदारों का कनेक्शन काटा है। इन सभी पर चार लाख 95 हजार का बिजली बिल बकाया है। वहीं तीन लाख 74 हजार बकाया रखनेवाले दस लोगों...

महादेवा, एमएम कॉलोनी में चला सघन डिस्कनेक्शन अभियान
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSun, 23 Jan 2022 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कार्रवाई

बिजली कंपनी ने काटे 39 बकाएदारों का कनेक्शन

09 लाख बकाया रखनेवालों को थमाया गया नोटिस

सीवान। एक संवाददाता

बिजली कंपनी ने रविवार को भी बकायएदारों के खिलाफ सघन डिस्कनेक्शन अभियान चलाया। इस दौरान चौदह लाख बकाया रखनेवाले 39 लोगों का कनेक्शन काटा गया है। शहरी सहायक अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि शहर के सेक्शन एक के जेई आफताब आलम ने मखदुम सराय, सराय मोड़, एमएम कॉलोनी व तेलहट्टा में 15 बकाएदारों का कनेक्शन काटा है। इन सभी पर चार लाख 95 हजार का बिजली बिल बकाया है। वहीं तीन लाख 74 हजार बकाया रखनेवाले दस लोगों को नोटिस दिया गया। दूसरी ओर सेक्शन दो के जेई नागेन्द्र कुमार ने महादेवा व नई बस्ती में सघन डिस्कनेक्शन अभियान चलाया। इस दौरान साढ़े पांच लाख बकाया रखनेवाले पन्द्रह लोगों का कनेक्शन काटा है। वहीं साढ़े तीन लाख बकाया रखनेवाले ग्यारह लोगों को नोटिस गया। जबकि सेक्शन तीन के जेई शशिभूषण कुमार ने श्रीनगर, सुदर्शन चौक व लखरांव में तीन लाख 73 हजार बकाया रखनेवाले नौ लोगों का कनेक्शन काटा है। वहीं दूसरी एक लाख 72 हजार बकाया रखनेवाले सात लोगों को नोटिस थमाया गया।

हसनपुरा में छह लोगों की बिजली गुल

हसनपुरा। बिजली कंपनी ने रविवार को दो हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखनेवाले छह लोगों का कनेक्शन काटा है। जेई संतोष कुमार के नेतृत्व में बिजली बिल बकाया रखनेवाले छह लोगों का कनेक्शन काटा गया है। वहीं बिल बकाया रखनेवाले कई लोगों को नोटिस भी दिया गया। जेई ने बताया कि सात हजार लोग एक साल से बिल भुगतान नहीं कर रहे हैं। मौके पर सुपरवाइजर अमित कुमार पाठक व मीटर रीडर राजन तिवारी थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें