ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानउपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त कर अग्रिम समायोजन का दिया निर्देश

उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त कर अग्रिम समायोजन का दिया निर्देश

युवा के लिए 20 जून तक राज्य परियोजना कार्यालय के एक ही एकाउंट से निकासी के मद्देनजर निर्देश डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान ने सभी बीईओ को भेजा पत्र सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता राज्य...

उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त कर अग्रिम समायोजन का दिया निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSun, 20 Jun 2021 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा के लिए

20 जून तक

राज्य परियोजना कार्यालय के एक ही एकाउंट से निकासी के मद्देनजर निर्देश

डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान ने सभी बीईओ को भेजा पत्र

सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता

राज्य परियोजना कार्यालय का अब राज्य भर में एक ही एकाउंट होगा। एक जुलाई के बाद से इसी अकाउंट से निकासी की जाएगी। इस निर्देश के मद्देनजर 20 जून तक लंबित सभी भुगतान करने व साथ ही उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त कर अग्रिम समायोजन करने का निर्देश दिया गया है। राज्य परियोजना निदेश के पत्र को ध्यान में रखते हुए डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान अवधेश कुमार ने निर्देश जारी किया है। सभी बीईओ, संभाग प्रभारी, संकुल संशाधन केन्द्र समन्वयक, मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के संचालक व वार्डन समेत विशेष प्रशिक्षण केन्द्र आवासीय के सभी संचालक को निर्धारित तिथि तक राशियों का व्यय करते हुए 22 जून तक उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही अवशेष राशि का मदवार विवरण तैयार करने को कहा गया है, ताकि निर्धारित तिथि तक राशि वापस करने में कोई परेशानी नहीं हो। डीपीओ ने बताया कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इधर, विभागीय पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 तक निर्गत सभी राशि का व्यय करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं अवशेष राशि बैंक ब्याज समेत 30 जून तक राज्य कार्यालय के अकाउंट में जमा करना है। भुगतान के बाद मदवार अवशेष राशि बैंक ब्याज विवरण समेत तैयार कर दिए गए अकाउंट में वापस करने का निर्देश दिया गया है। डीपीओ ने बताया कि एक जुलाई से राज्य कार्यालय स्तर से नया अकाउंट नंबर मिलने के बाद पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। बताया कि पूर्व में ही डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा द्वारा 10 जून को सभी बीईओ, संभाग प्रभारी व केजीबिभी की वार्डन को वर्तुअल मीटिंग में निर्देशित कर दिया गया था। 11 जून को सभी बीईओ की बैठक बुलाकर निर्देश का अनुपालन करने को कहा गया था। प्रधानाध्यापको की बैठक बुलाकर बीईओ निर्देश का अनुपालन करा रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें