Inspire Award Initiative Encourages Innovation Among Students in Siwan इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना का 15 सितंबर तक आवेदन, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsInspire Award Initiative Encourages Innovation Among Students in Siwan

इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना का 15 सितंबर तक आवेदन

रघुनाथपुर में इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत छात्रों को नवाचार अपलोड करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अधिकारियों ने हाईस्कूल और मिडिल स्कूलों के प्रधानध्यापकों से बच्चों को जोड़ने का प्रयास शुरू किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 9 Sep 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना का 15 सितंबर तक आवेदन

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत नवाचार अपलोड करने में पिछड़ रहे सीवान में अधिक से अधिक आवेदनों की संख्या बढ़ाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। इसे लेकर अधिकारी बैठक बुलाकर हाईस्कूलों और मिडिल स्कूलों के प्रधानध्यापकों से अधिक से अधिक बच्चों को इससे जोड़ने व नवाचार अपलोड करने को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिए हैं। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर निर्धारित किया गया है इसके लिए कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों को मौका दिया गया है। इंस्पायर अवॉर्ड योजना में विद्यार्थी कोई भी नया और रचनात्मक आइडिया भेज सकते हैं।

आइडिया (नवाचार) का चयन उसकी नवीनता, व्यवहारिकता, सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण की अनुकूलता और वर्तमान तकनीक से बेहतरी के आधार पर होगा। चुने जाने वाले विद्यार्थी को मॉडल और अन्य वैज्ञानिक आविष्कारों के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार की ओर से विद्यार्थी खाते में दस हजार रुपए नए मॉडल बनाने के लिए डाले जाएंगे। इसके बाद राज्यस्तरीय प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता से 10 हजार में से एक हजार नव प्रर्वतन का चयन होगा। शीर्ष 60 विचारों या नव विचारों का प्रदर्शन राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा। अब तक 350 बच्चों का ही पूरे जिले में नवाचार अपलोड हुआ है। राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार 60 शीर्ष चयनित विचारों या नवविचारों को देनेवाले विद्यार्थियों को देश की राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। एक स्कूल तीन से पांच आइडिया तक ऑनलाइन दे सकते हैं। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (विभाग) के इंस्पायर अवाॅर्ड मानक योजना का उद्देश्य छात्रों के बीच रचनात्मकता व अभिनव सोच की संस्कृति को बढ़ावा देना है। विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए राष्ट्रीय मंच मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।