ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानजलजमाव की समस्या को लेकर निरीक्षण किया

जलजमाव की समस्या को लेकर निरीक्षण किया

प्रखंड के सारीपट्टी गांव में लगातार बारिश के चलते जलजमाव की समस्या हो गई। समाधान ढूंढने के लिए सीओ युगेश दास व एनएच के इंजीनियर रेयाजुल हक ने स्थल का निरीक्षण किया और समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन...

जलजमाव की समस्या को लेकर निरीक्षण किया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीवानThu, 23 Jul 2020 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के सारीपट्टी गांव में लगातार बारिश के चलते जलजमाव की समस्या हो गई। समाधान ढूंढने के लिए सीओ युगेश दास व एनएच के इंजीनियर रेयाजुल हक ने स्थल का निरीक्षण किया और समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। बारिश का पानी गांव से होकर गुजरने वाली एनएच 331 को पारकर दूसरे तरफ जाने से सड़क पर जलजमाव हो गया है। इस सड़क पर गांव में बने पुल से होकर जलनिकासी के लिए बने खाड़ी को स्थानीय लोगों ने मिट्टी भरकर बंद कर दिया है। इससे जलनिकासी नहीं हो पा रही है। मौके पर ललित मोहन, बशिष्ठ सिंह, वीरविजय तिवारी, अरुण सिंह, शनि शेखर सिंह थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े