जन जीवन हरियाली के तहत हुए पौधरोपण योजना की हुई जांच
दरौंदा में जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत मनरेगा से वृक्षारोपण की जांच जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारियों द्वारा की गई। जांच के बाद, परिणामों को निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सीवान को...

दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जल जीवन हरियाली के तहत मनरेगा से वित्तीय वर्ष 23-24 में कराए गए वृक्षारोपण योजना की जांच जिलास्तरीय, अनुमंडलस्तरीय व प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी के द्वारा बुधवार को जांच की गई। पदाधिकारी जांचोपरांत विहित प्रपत्र में जांच प्रतिवेदन निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सीवान को उपलब्ध कराएंगे। बलवंत कुमार खनिज विकास पदाधिकारी सीवान पिनरथु खुर्द पंचायत, बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर करसौत, श्रीराम पांडे कनीय अभियंता मनरेगा दरौंदा पकवलिया, बीसीओ दरौंदा रामसपुर, एमओ दरौंदा हडसर, बीएओ दरौंदा सिरसॉव, महिला प्रसार पदाधिकारी को कौथुआ सारंगपुर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मड्सरा, अमित रंजन एo टी 0एमo रसूलपुर, संजीव कुमार सिंह कृषि समन्यवक रुकूंदीपुर, रामप्रीत गुप्ता, कृषि समन्वक रामगढ़ा, संजय कुमार चौरसिया कृषि समन्यवक बाल बंगरा, शशि रंजन कृषि समन्वक कोराडी कला, अभय कुमार कृषि समन्यवक शेरही, रवि कुमार राय कृषि समन्वक बग़ौरा, नवल किशोर कृषि समन्वक जलालपुर व शरद सिंह बघेल एटीएम पांडेयपुर पंचायत में जांच किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।