गांधी मैदान में परेड रहा आकर्षण का केन्द्र
सीवान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा लहराया गया। गांधी मैदान में मुख्य समारोह हुआ जिसमें पुलिस बल, एनसीसी और स्काउट गाइड ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी...
सीवान। शहर समेत पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा लहराया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर चारों तरफ देशभक्ति की बयार बतती रही। गांधी मैदान में मुख्य समारोह हुआ, जहां महिला-पुरुष पुलिस बल व एनसीसी-स्काउट गाइड का परेड आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) पुसीवान। लिस केन्द्र विपिन कुमार शर्मा के नेतृत्व में परेड में परिचारी पुलिस लाइन के द्वितीय समादेशक रोहित कुमार, बीएसएपी भगवान सिंह प्लाटून नंबर एक, संतोष कुमार परिचारी प्लाटून नंबर दो पुरुष डीएपी, अंकिता शर्मा प्लाटून नंबर तीन महिला डीएपी व हेमंत कुमार अग्निशमन प्लाटून नंबर चार गृहरक्षक समेत जिला पुलिस बल, गृह रक्षा वाहिनी, बाल एनसीसी,, डीएवी कॉलेज, जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज, इस्लामियां हाई स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी हाई स्कूल, वीएम हाई स्कूल, राजवंशी देवी बालिका हाई स्कूल, बाल श्रमिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं व आर्य कन्या हाई स्कूल की छात्राओं के अलावा राजवंशी देवी बालिका हाई स्कूल, आर्य कन्या हाई स्कूल व केन्द्रीय विद्यालय के स्काउट गाइड शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।