Increase in Motorcycle Thefts in Gopalpur Residents Fear for Their Vehicles हुसैनगंज थानाक्षेत्र में बढ़ी बाइक चोरी की घटनाएं, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsIncrease in Motorcycle Thefts in Gopalpur Residents Fear for Their Vehicles

हुसैनगंज थानाक्षेत्र में बढ़ी बाइक चोरी की घटनाएं

गोपालपुर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। हाल ही में रावण दहन देखने गए एक युवक की स्प्लेंडर बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चुराई गई। ओमप्रकाश यादव ने हुसैनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 9 Oct 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
 हुसैनगंज थानाक्षेत्र में बढ़ी बाइक चोरी की घटनाएं

गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। बाइक चोरों के हौसले भी बुलंद हैं । ताजा बाइक चोरी की घटना गोपालपुर बाजार की है जहां रावण दहन देखने गए एक युवक की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। थाना क्षेत्र के रफीपुर निवासी ओमप्रकाश यादव ने इस संबंध में हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर की संध्या को गोपालपुर बाजार में रावण दहन का कार्यक्रम देखने अपनी स्प्लेंडर बाइक से गए और सड़क किनारे बाइक खड़ी कर रावण दहन देखने चले गए। जब आधे घंटे बाद बाइक की जगह पर आए तो देखा कि बाइक गायब है।

किसी अज्ञात ने बाइक की चोरी कर ली है। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद ओमप्रकाश यादव ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कराया है। वहीं 27 सितंबर को माहपुर में दरवाजे पर से बाइक चोरी का मामला सामने आया था। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कला निवासी मो सरफुद्दीन अपने रिश्तेदार के यहां माहपुर आए थे जहां दरवाजे से उनकी बाइक चोरी हो गई थी। इस संबंध में उनके आवेदन पर भी हुसैनगंज थाने एफआईआर दर्ज की गई थी। कुल मिलाकर बाइक चोरों का हुसैनगंज थाना क्षेत्र में खौफ का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।