Illegal Ultrasound and Pathology Clinics Investigated in Bhagwanpur Hat अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और पैथोलॉजी की जांच , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsIllegal Ultrasound and Pathology Clinics Investigated in Bhagwanpur Hat

अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और पैथोलॉजी की जांच

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर 1964 को स्वामी चिन्मयानंद के पवई मुंबई स्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 30 Aug 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on
अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और पैथोलॉजी की जांच

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और पैथोलॉजी(जांच घरों) की शनिवार को जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीम ने जांच की। स्वास्थ्य विभाग के जांच टीम के आने की भनक लगते हीं क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी वाले और अस्पताल चलाने वाले शटर गिराकर फरार हो गए थे। डीएम के निर्देश पर सीएस ने इस जांच टीम का गठन किया है। इस जांच टीम में शामिल जिला प्रतिरक्षा पदाधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार और बसन्तपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रवि रंजन ने अल्ट्रासाउंड, एक्सरे व पैथोलॉजी की जांच की। टीम ने सबसे पहले भगवानपुर बाजार में संचालित सुमित्रा अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी की जांच की।

इसके बाद टीम ने कुबेर अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्सरे सेंटर पहुंच कर जांच की, जहां बायोकेमिकल वेस्ट, फायर, डॉक्टर, टेक्निशियन नहीं पाए गए। यहां बिना टेकनीशियन के जांच करते हुए पाया। इसके बारे में जांच टीम ने पूछताछ कर जानकारी ली। जांच अधिकारियों ने बताया कि जांच में कई खामियां उजागर हुई हैं। इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपी जाएगी। इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर निजी स्तर पर संचालित अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी तथा एक्सरे की जांच कर कार्रवाई से अवगत कराने की मांग की थी। इसमें उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में भ्रूण जांच करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।