
हरदिया मोड़ से सफेद बालू से लदे ट्रैक्टर को खनन विभाग ने पकड़ा
संक्षेप: सीवान में हरदिया मोड़ के पास खनन विभाग ने सफेद बालू से लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा। चालक वाहन छोड़कर भाग गया। जांच में कोई वैध कागजात नहीं मिले। खान निरीक्षक ने एफआईआर दर्ज कराने का आवेदन दिया है। इस...
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के हरदिया मोड़ के समीप सफेद बालू से लदे एक ट्रैक्टर को खनन विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह पकड़ लिया। इस दौरान वाहन चालक को रोकने का इशारा किया गया लेकिन वह वाहन खड़ा कर फरार हो गया। जांच के क्रम में वाहन पर सफेद बालू लदा हुआ पाया गया। इस संदर्भ में खान निरीक्षक ने सराय थाना में वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। बहरहाल, बताया जा रहा कि खान निरीक्षक नवीन कुमार, जिला खनन कार्यालय के पुलिस बल के साथ शुक्रवार की सुबह 7.10 में हरदिया मोड़ के समीप क्षेत्र भ्रमण के दौरान सफेद बालू से लदे हुए एक वाहन को देखे।

पुलिस बल ने जब वाहन चालक को रोकने का इशारा किया तो वह वाहन खड़ा कर फरार हो गया। जांच दल ने वाहन की जांच की तो उसमें सफेद बालू लदा हुआ पाया गया। बालू से संबंधित कोई कागजात वाहन पर नहीं पाया गया। खनन विभाग की टीम वाहन को निजी वाहन चालक की मदद से सराय थाना परिसर लायी। साथ ही जब्ती सूची बनाकर वाहन-ट्राली समेत थाना को सुपुर्द कर दी। खान निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि इस अवैध कार्य से बिहार सरकार को समन शुल्क व खनिज मूल्य मद में एक लाख 4 हजार 260 रुपये के राजस्व की क्षति हुई है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




