Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsIllegal Sand Mining Tractor Seized Near Hardiya Mod in Siwan
हरदिया मोड़ से सफेद बालू से लदे ट्रैक्टर को खनन विभाग ने पकड़ा

हरदिया मोड़ से सफेद बालू से लदे ट्रैक्टर को खनन विभाग ने पकड़ा

संक्षेप: सीवान में हरदिया मोड़ के पास खनन विभाग ने सफेद बालू से लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा। चालक वाहन छोड़कर भाग गया। जांच में कोई वैध कागजात नहीं मिले। खान निरीक्षक ने एफआईआर दर्ज कराने का आवेदन दिया है। इस...

Sat, 26 July 2025 12:35 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सीवान
share Share
Follow Us on

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के हरदिया मोड़ के समीप सफेद बालू से लदे एक ट्रैक्टर को खनन विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह पकड़ लिया। इस दौरान वाहन चालक को रोकने का इशारा किया गया लेकिन वह वाहन खड़ा कर फरार हो गया। जांच के क्रम में वाहन पर सफेद बालू लदा हुआ पाया गया। इस संदर्भ में खान निरीक्षक ने सराय थाना में वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। बहरहाल, बताया जा रहा कि खान निरीक्षक नवीन कुमार, जिला खनन कार्यालय के पुलिस बल के साथ शुक्रवार की सुबह 7.10 में हरदिया मोड़ के समीप क्षेत्र भ्रमण के दौरान सफेद बालू से लदे हुए एक वाहन को देखे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस बल ने जब वाहन चालक को रोकने का इशारा किया तो वह वाहन खड़ा कर फरार हो गया। जांच दल ने वाहन की जांच की तो उसमें सफेद बालू लदा हुआ पाया गया। बालू से संबंधित कोई कागजात वाहन पर नहीं पाया गया। खनन विभाग की टीम वाहन को निजी वाहन चालक की मदद से सराय थाना परिसर लायी। साथ ही जब्ती सूची बनाकर वाहन-ट्राली समेत थाना को सुपुर्द कर दी। खान निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि इस अवैध कार्य से बिहार सरकार को समन शुल्क व खनिज मूल्य मद में एक लाख 4 हजार 260 रुपये के राजस्व की क्षति हुई है।