राजद नेता ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
सिसवन, एक संवाददाता।सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के भागर हाईस्कूल के खेल मैदान पर बुधवार को आइडियल आइडिया फोरम भागर के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन भागर...

सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के भागर हाईस्कूल के खेल मैदान पर बुधवार को आइडियल आइडिया फोरम भागर के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन भागर पंचायत के मुखिया मुन्ना कुमार पासवान व राजद के वरिष्ठ नेता सुभाष कुमार शाही उर्फ मुन्ना शाही ने किया। इसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, सुई धागा, चम्मच कांचा दौड़ आदि खेल प्रतियोगिता हुई। लड़को के 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अभिषेक ने प्रथम,अजय ने द्वितीय तथा अभिषेक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों में नीतू ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय एवं रेखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में अब्दुल अंसारी ने प्रथम, अंशु ने द्वितीय, प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर मे अमित ने प्रथम, नीतीश ने द्वितीय, शशि ने तृतीय, लडकियों के 200 मीटर की दौड़ में दीपा ने प्रथम, नंदनी ने द्वितीय, सिमरन खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अलग-अलग खेल प्रतियोगिता में विजेता हुए खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि मुन्ना शाही ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजद के अवधेश चौहान, वीरेंद्र कुमार, शिक्षक अशोक कुमार, उपेंद्र कुमार, संजय मांझी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।