ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानहुसैनगंज-गोपालपुर मार्ग की जर्जर सड़कों पर चलना हुआ दूभर

हुसैनगंज-गोपालपुर मार्ग की जर्जर सड़कों पर चलना हुआ दूभर

पेज चार की लीडपेज चार की लीड अनदेखी जरूरी न हो तो लोग इस सड़क से सफर करने की बजाए दूसरे गांव से होकर जाना पसंद करते हैं सड़क पर बने गड्ढे देते हैं दुर्घटना को दावत प्रखंड कार्यालय व थाना इसी रोड...

हुसैनगंज-गोपालपुर मार्ग की जर्जर सड़कों पर चलना हुआ दूभर
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSun, 16 Dec 2018 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

गोपालपुर को हुसैनगंज से जोड़ने वाली मुख्य सड़क जर्जर होकर जानलेवा बन गई है। इस सड़क पर वाहनों का परिचालन कभी भी खतरनाक साबित हो सकता है। वाहन चालकों के साथ-साथ उसपर सवार यात्रियों की भी जान सांसत में रहती है। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभर गए हैं जिससे वाहनों से सफर करना खुद को मौत के मुंह में ले जाने के समान है। हुसैनगंज चट्टी से गोपालपुर चट्टी तक यह मुख्य मार्ग लगभग चार किलोमीटर लंबी है। इस सड़क का निर्माण नौ-दस साल पहले हुआ था। पिछले 2-3 साल से इस सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि लोग इस सड़क से गुजरने से कतराते हैं। बहुत ज्यादा जरूरी न हो तो लोग इस सड़क से सफर करने की बजाए दूसरे गांव से होकर जाना पसंद करते हैं। सड़क को सबसे ज्यादा नुकसान भारी वाहनों जैसे ट्रक व बसों से हुआ है। हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय व हुसैनगंज थाना भी इसी सड़क के किनारे स्थित है। बावजूद अबतक सड़क निर्माण से वंचित है। इसी सड़क के रास्ते में नंदन यादव व चंद्रमा यादव के घर के पास नाले का पानी सड़क में पड़े गड्ढे को तालाब में तब्दील कर चुका है जिससे दोपहिए वाहनों का भी गुजरना दूभर हो गया है। हालांकि सड़क के दोनों तरफ स्थित गांव के लोगों के लिए इसी सड़क पर सफर करना मजबूरी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें