Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsHPV Vaccination Camp at Din Dayalpur School for 250 Girls

स्कूल की बच्चियों को किया गया टीकारण

बड़हरिया के राजकीय मध्य विद्यालय दीनदयालपुर में 9 से 14 वर्ष की 250 बच्चियों का एचपीवी टीकाकरण किया गया। यूनिसेफ की मदद से आयोजित कैंप में बताया गया कि यह टीकाकरण यूटरस कैंसर से बचाव में सहायक है। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 12 Sep 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल की बच्चियों को किया गया टीकारण

बड़हरिया। प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय दीनदयालपुर एचपीवी का टीकाकरण किया गया। इसमें स्कूल की ढाई सौ बच्चियों का टीकाकरण किया गया। 9 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चियों के बीच एक कैंप लगाकर एचपीवी का टीकाकरण किया गया। यूनिसेफ के फैशल ने बताया कि यूटरस के केंसर रोग से निजात मिलेगा। यूनिसेफ से फैसल, फैयाज आलम,दिलीप यादव, एएनएम रीता कुमारी, अमृता कुमारी, निधि कुमारी,हेमलता कुमारी,सुनीता गिरि, मनीषा कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। स्कूल के प्राचार्य नेसार अहमद व अंजय कुमार सहित अन्य थे।