जिले के 872 स्वयं सहायता समूहों के बीच 30 करोड़ रुपये का ऋण वितरित
सीवान में जीविका और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक दिवसीय जीविका समन्वयन एवं मेगा ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 872 स्वयं सहायता समूहों के बीच 30 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। यह...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में जीविका सीवान व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जीविका समन्वयन एवं मेगा ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के 872 स्वयं सहायता समूहों के बीच कुल 30 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। बताया गया कि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह ग्रामीण महिलाओं की वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर है। इसी क्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जीविका दीदियों व कर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान को सराहा गया। मौके पर जीविका द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई। डीपीएम जीविका ने बताया कि कैसे जीविका दीदियां स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण की ओर सतत अग्रसर हैं।
ऋण वापसी की दर उत्कृष्ट है। सभी समूह नियमित बैठकों के माध्यम से बचत, लेन-देन व ऋण योजना बनाते हैं। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आश्वासन दिया कि समूहों को ऋण उपलब्ध कराने में हर संभव सहयोग दिया जाएगा। एसबीआई प्रशासन ने सभी बैंक शाखाओं को अधिक से अधिक जीविका समूहों के बचत व ऋण खाते खोलने का निर्देश दिया ताकि महिलाएं स्वावलंबी बन सकें। एसबीआई के महाप्रबंधक ने कहा कि यह आयोजन न केवल महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है, बल्कि बैंकिंग व समुदाय के बीच समन्वय को भी एक नई ऊंचाई प्रदान करता है। इससे पूर्व एक दिवसीय जीविका समन्वयन एवं मेगा ऋण वितरण समारोह का शुभारंभ स्टेट बैंक के महाप्रबंधक आर. नटराजन, डीजीएम सिद्धनाथ ठाकुर, डीजीएम मुजफ्फरपुर प्रफुल्ल कुमार झा, क्षेत्रीय प्रबंधक कौशिक कुमार, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक सीवान करुणा शंकर व जिला परियोजना प्रबंधक गोपालगंज विकास कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जिले के सभी जीविका बीपीएम, संबंधित विषयगत प्रबंधक, जीविका कर्मी, एसबीआई शाखा प्रबंधक व सैंकड़ों जीविका दीदियां उपस्थित थीं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




