लहेजी का विसर्जन देर शाम शांति पूर्ण संपन्न
हसनपुरा के लहेजी में ऐतिहासिक दुर्गापूजा मेला प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच सम्पन्न हुआ। आधा दर्जन गांवों का जुलूस गाजे-बाजे के साथ गांधी स्मारक उच्च विद्यालय पहुंचा। वहां तालाब में प्रतिमाओं का विधि...

हसनपुरा। प्रखंड का अंतिम व लहेजी का ऐतिहासिक दुर्गापूजा मेला शनिवार की देर शाम को प्रशासन के कड़ी चौकसी के बीच सम्पन्न हो गया। इस दौरान लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के परिसर में आधा दर्जन गांवों का जुलूस गाजे बाजे के साथ निकाल कर अपने निर्धारित मार्गो के रास्ते उक्त विद्यालय परिसर पहुंचा। जहां देर शाम गांव स्थित तालाब में सभी प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजा अर्चना व आरती करने के पश्चात विसर्जित की गयी। इस मौके पर सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह, बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, पुअनि गौतम कुमार, सोहन मिश्रा सहित जिला से पहुंचे दर्जनों महिला व पुरूष बल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




