ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानमोबाइल बरामदगी के मामले में हुई सुनवाई

मोबाइल बरामदगी के मामले में हुई सुनवाई

पेज तीन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शहाबुद्दीन से जुड़े चार मामले में हुई सुनवाई सुनवाई में मजिस्ट्रेट ने दिया आवश्यक निर्देश सीवान। एक संवाददाता राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े मामले की...

मोबाइल बरामदगी के मामले में हुई सुनवाई
हिन्दुस्तान टीम,सीवानFri, 13 Dec 2019 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए गठित स्पेशल कोर्ट में शुक्रवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट से जुड़े चार मामले में सुनवाई की गई। मजिस्ट्रेट राघवेंद्र शरण पांडेय की कोर्ट में मोबाइल बरामदगी सहित चार मामले में सुनवाई करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया। मजिस्ट्रेट कोर्ट में टाउन थाना परिसर में घटित घटना के मामले में आरोपित राजू अंसारी का वर्तमान पता संशोधन के लिए दिए गए आवेदन को स्वीकृत कर आरोपित का पता हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवलिया गांव में होना अंकित किया गया। आरोपित पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में हाजिर हुए। इधर राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े सेशन के चार मामले में सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित थी। परंतु सेशन जज के नहीं रहने की वजह से सुनवाई नहीं की गई। अभियोजन की तरफ से स्पेशल पीपी जयप्रकाश सिंह, रघुवर सिंह व रामराज प्रसाद मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें