ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानशहाबुद्दीन से जुड़े सात मामले में हुई सुनवाई

शहाबुद्दीन से जुड़े सात मामले में हुई सुनवाई

स्पेशल कोर्ट अपील से जुड़े तीन मामले में भी सुनवाई राजीव रोशन मामले में गवाहों को सम्मन सीवान। एक संवाददाता राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े सात मामले में शुक्रवार को सुनवाई की गई। जेल के...

शहाबुद्दीन से जुड़े सात मामले में हुई सुनवाई
हिन्दुस्तान टीम,सीवानFri, 15 Nov 2019 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े सात मामले में शुक्रवार को सुनवाई की गई। जेल के अंदर बने स्पेशल कोर्ट में सेशन से जुड़े सात मामले में सुनवाई हुई। चर्चित राजीव रोशन हत्या मामले के सह अभियुक्त अखलाक अहमद की जमानत के लिए दिए गए आवेदन के आलोक में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपित के अपराध वृत्त के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मामले में चंदन चौधरी व अखलाक अहमद का अलग विचारण चल रहा है। अभियोजन ने इस मामले के गवाह सत्येंद्र कुमार यादव, नीतीश राज व दो अन्य लोगों को गवाही के लिए बुलाए जाने का आवेदन दिया। जिसे स्वीकृत कर सभी गवाहों को सम्मन भेजने का कोर्ट ने निर्देश दिया। सेशन कोर्ट में अपील से जुड़े तीन मामले में सुनवाई करते हुए अपीलांट को बहस के लिए नोटिस निर्गत किए जाने का आदेश दिया गया। एक रिवीजन के मामले में अभियोजन ने आवेदन देकर तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को रिवीजन की कॉपी जेल प्रशासन द्वारा भेजने का अनुरोध किया जिसे स्वीकृत कर लिया गया। सेशन कोर्ट में मृत्युंजय सिंह हत्या मामले में भी सुनवाई की गई। हालांकि बचाव पक्ष की तरफ से कोई भी अधिवक्ता कोर्ट की कार्रवाई में मौजूद नहीं हो सका। अभियोजन की तरफ से स्पेशल पीपी जयप्रकाश सिंह, रघुवर सिंह व रामराज प्रसाद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें