ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानकिसानों के फर्जी नामों का दुरुपयोग कर उर्वरक बेचने वालों की हुई पहचान

किसानों के फर्जी नामों का दुरुपयोग कर उर्वरक बेचने वालों की हुई पहचान

जिले में उर्वरक के खुदरा विक्रेताओं द्वारा गैर आधार लेन-देन, गैर आधार बिक्री व काल्पनिक नामों का उपयोग कर यूरिया की बिक्री गलत तरीके से करने को कृषि कार्यालय ने गंभीरता से लिया है। ऐसे खुदरा...

किसानों के फर्जी नामों का दुरुपयोग कर उर्वरक बेचने वालों की हुई पहचान
हिन्दुस्तान टीम,सीवानMon, 10 Aug 2020 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में उर्वरक के खुदरा विक्रेताओं द्वारा गैर आधार लेन-देन, गैर आधार बिक्री व काल्पनिक नामों का उपयोग कर यूरिया की बिक्री गलत तरीके से करने को कृषि कार्यालय ने गंभीरता से लिया है। ऐसे खुदरा विक्रेताओं को चिन्हित करते हुए सोमवार को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।

जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने बताया कि किसानों के फर्जी नामों का दुरुपयोग कर उर्वरक बेचने वालों को चिन्हित कर लिया गया है। साथ ही उनकी अनुज्ञप्ति को निलंबित करते हुए लाईसेंस रद्द कर दिया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड में सबसे अधिक चार उर्वरक विक्रेताओं समेत 17 उर्वरक विक्रेता किसानों के फर्जी नामों का दुरुपयोग कर उर्वरक बेचने का कार्य कर रहे थे। इसे देखते हुए इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गैर आधार पर लेनदेन व गैर आधार पर बिक्री करने व किसानों के फर्जी नामों का दुरुपयोग कर उर्वरक बेचने वाले लाईसेंस निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उर्वरक की खरीद-बिक्री पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।

बताया कि गोरेयाकोठी में एसपी इंटरप्राइजेज, किसान सेवा केन्द्र, ओमसाई खाद बीज भंडार व चौधरी खाद बीज भंडार, सीवान में बिस्कोमान केएसके सीवान, बड़हरिया में बिस्कोमान केएसके बड़हरिया व गुप्ता खाद बीज भंडार, दरौली में शारदा खाद बीज भंडार, सिसवन में विवेक कृषि सेवा केन्द्र, पचरुखी में समृद्धि ट्रेडर्स व अशोक कुमार शुक्ला, लकड़ी नबीगंज में कुशवाहा खाद बीज भंडार, नौतन में छबिला प्रसाद, मैरवा में मिश्रा खाद बीज भंडार, आंदर में बिस्कोमान केएसके आंदर, हसनपुरा में कुशवाहा खाद बीज भंडार व हुसैनगंज में रामनाथ किराना स्टोर का लाईसेंस रद्द किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें