स्वर्ण व्यवसाई से रंगदारी और गोलीबारी के विरोध में बाजार बंद
महाराजगंज के अलका ज्वेलर्स पर बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग कर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी, जिससे बाजार में दहशत फैल गई। व्यापारियों ने विरोध में बाजार बंद रखा और प्रशासन से सुरक्षा की मांग...

महाराजगंज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित अलका ज्वेलर्स में गुरुवार की शाम करीब 6:45 बजे बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग और 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग से पूरे महाराजगंज बाजार में दहशत फैल गई। घटना के विरोध में शुक्रवार को सुबह से ही बाजार बंद रहा। व्यापारी वर्ग नखास चौक पर जुटा और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि यदि प्रशासन ने शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार कर सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। वहीं, सीवान शहर की आभूषण दुकानें भी इस घटना के विरोध में बंद रहीं।
बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया शुक्रवार को पूरे दिन बाजार बंद रहा। नखास चौक, पुरानी बाजार और मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारियों ने सामूहिक रूप से बंदी का समर्थन किया और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। नखास चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। व्यवसायियों ने कहा कि यह पहली बार है, जब महाराजगंज जैसे शांत बाजार में खुलेआम फायरिंग कर रंगदारी मांगी गई है। इस घटना ने पूरे व्यावसायिक समुदाय को भयभीत कर दिया है। गोलीबारी से दहशत का माहौल अलका ज्वेलर्स के मालिक अशोक कुमार सोनी ने बताया कि वे गुरुवार की शाम अपने दुकान में बैठे थे। तभी बाइक से उतरे एक अपराधी ने शीशे के दरवाजे पर गोली चला दी। इसके बाद उसने दुकान के भीतर दो और गोलियां दाग दीं। अपराधी फायरिंग के बाद पर्चा फेंक कर 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग करते हुए पास की गली से फरार हो गए। यह घटना इतनी तेज़ी से हुई कि व्यापारी और स्थानीय लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई और व्यवसाइयों ने तत्काल अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं। बिजली व्यवस्था पर सवाल लोगों ने बिजली विभाग पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि घटना के समय बाजार में बिजली नहीं थी, जिससे अपराधियों को मौका मिल गया। अपराधियों के भागने के कुछ देर बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। लोगों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बिजली कंपनी की भूमिका पर सवाल खड़े किए। पुलिस कप्तान ने लिया घटनास्थल का जायजा घटना की सूचना पर सीवान पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी गुरुवार की रात करीब 9 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्वर्ण व्यवसाई और परिजनों से विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद एसडीपीओ अमन कुमार और थानाध्यक्ष सुनील कुमार को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया। पुलिस कप्तान ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पांच संदिग्ध हिरासत में, हथियार बरामद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइक और दो पिस्टल जब्त किए गए हैं। आसपास के दुकानों और मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। स्वर्ण व्यवसाइयों को सीसीटीवी लगाने का निर्देश एसडीपीओ ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्वर्ण व्यवसाइयों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार गश्त कर रही है और व्यापारियों को घबराने की जरूरत नहीं है। एफएसएल की टीम ने की जांच घटना के बाद शुक्रवार को एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पहुंची। टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया और घटनास्थल से कई नमूने एकत्र किए। इन्हें वैज्ञानिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिले। व्यापारियों की चेतावनी व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और सुरक्षा के ठोस इंतजाम नहीं किए गए, तो वे अनिश्चितकालीन बाजार बंदी करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन को हर हाल में व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी, अन्यथा बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा। इस सनसनीखेज वारदात ने न केवल स्वर्ण व्यवसाइयों, बल्कि पूरे जिले के व्यापारी वर्ग को चिंता में डाल दिया। एसपी का कहना है इस घटना के चंद घंटों के अंदर ही पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही इस कांड का खुलासा कर लिया जाएगा। अपराधियों की पहचान कर ली गई है। - मनोज कुमार तिवारी, एसपी , सीवान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




