ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवाननौ दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ को ले निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

नौ दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ को ले निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

महाराजगंज, एक संवाददाता। श महामंडलेश्वर बद्री नारायण दास जी महाराज की अध्यक्षता में निकली कलश यात्रा में आस्था व भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा। हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ 11 सौ कन्याओं से सुसज्जित कलश...

नौ दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ को ले निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,सीवानThu, 18 Aug 2022 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराजगंज, एक संवाददाता।

अनुमंडल मुख्यालय के नागा बाबा परिसर में आयोजित नौ दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ आयोजन किया गया है। महायज्ञ को ले बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। स्वामी शांति देव जी महाराज के सानिध्य में व बाला बाबा मठ के मठाधीश महामंडलेश्वर बद्री नारायण दास जी महाराज की अध्यक्षता में निकली कलश यात्रा में आस्था व भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा। हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ 11 सौ कन्याओं से सुसज्जित कलश यात्रा की शुरुआत यज्ञ स्थल से हुई। कलश यात्रा पुरानी बाजार, नया बाजार, मोहन बाजार, राजेंद्र चौक, नखास चौक व सिहौता बाजार से होकर गुजरी। जिसके बाद कलक्टरी पोखरा से विधिवत पूजन के साथ जलभरी की गई। कड़ी धूप व भीषण गर्मी पर आस्था भारी पड़ी, जब कलश यात्रा में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। धधकती सड़क पर नंगे पांव चल रहे कलश यात्रियों का उत्साह देखते बन रहा था। इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के गगनभेदी जयघोष से पूरा वातारण भक्तिमय हो गया था। लोग श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा कर रहे थे। स्वयंसेवकों की ओर से जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था की गई थी। नौ दिवसीय महायज्ञ के दौरान कई धार्मिक व वैदिक कार्यक्रम होंगे। मौके पर कमला प्रसाद कसेरा, मोहन कुमार पदमाकर, शक्ति शरण प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद आशीष, धर्मराज कसेरा, प्रेमशंकर प्रेमी, विकी कसेरा, बलिराम प्रसाद, रामबाबू प्रसाद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

मंत्री ने श्रीमौनिया बाबा मेले को राजकीय दर्जा देने का दिया आश्वासन

महाराजगंज, संवाद सूत्र।

उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध श्रीमौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला को राजकीय दर्जा मिलने का रास्ता साफ हो गया है। राजकीय दर्जा की मांग को ले तीन दिन की पदयात्रा के बाद क्रांतिकारी योग प्रचारक अंगद कुमार पटना पहुंचे । उन्होंने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय व पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने श्रीमौनिया बाबा मेला को राजकीय दर्ज देने को ले आवेदन दिया गया है। मंत्री ने श्री मौनिया बाबा मेला को राजकीय दर्जा देने का आश्वासन दिया है। मंत्री के आवास पर जाकर आवेदन दिया गया है। इसके बाद मंत्री द्वय ने एक सप्ताह का समय मांगा है। कला संस्कृति मंत्री ने कहा कि श्री मौनिया बाबा मेले को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा। यह काम अवश्य किया जाएगा। अंगद कुमार ने कहा कि मंत्री को मेला में आने का निमंत्रण भी दिया गया है। जिसपर मंत्री ने कहा कि मेला में आने का हर संभव प्रयास करूंगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें