Grand Celebration of Ganga Baba s Death Anniversary in Badhariya गंगा बाबा हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक: अवध बिहारी, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsGrand Celebration of Ganga Baba s Death Anniversary in Badhariya

गंगा बाबा हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक: अवध बिहारी

बड़हरिया के भलुआ गांव में संत शिरोमणि गंगा बाबा की पुण्यतिथि पर भव्य जागरण और झांकी का आयोजन किया गया। नेताओं ने गंगा बाबा को हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया। भोजपुरी गायक गोलू राजा और निशा पांडेय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 29 Dec 2024 03:51 PM
share Share
Follow Us on
 गंगा बाबा हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक: अवध बिहारी

बड़हरिया,एक संवाददाता। प्रखंड के भलुआ गांव में संत शिरोमणि गंगा बाबा की पुण्यतिथि पर रात में कलाकारों ने भव्य जागरण और झांकी प्रस्तुत किया। उदघाटन विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष सह सदर राजद विधायक अवधबिहारी चौधरी, विधायक देवेशकांत सिंह , राजद विधायक बच्चा पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं, आयोजन समिति के अध्यक्ष बीसीसी सदस्य मधुप मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। नेताओं ने कहा कि कहा कि गंगा बाबा हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। इस भव्य महोत्सव का आयोजन करने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। वहीं भोजपुरी गायक गोलू राजा और निशा पांडेय ने बेहतरीन भजन प्रस्तुत कर एक अलग समां बांध दिया। वहीं झांकी के कलाकारों ने बेहतरीन झांकी प्रस्तुत की। रात भर महिला- पुरुष जागरण में झूमे। गंगा बाबा के दरबार में बुलावे पर आते है भक्त, सबका मनोकामना पूरा होती है भजन पर सभी लोग झूम उठे। मौके पर किशोर श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, चंद्रशेखर सिंह उर्फ मनसी जी, कांग्रेस नेता बच्चा सिंह, अखिलेश सिंह, पूर्व उप प्रमुख अभिषेक सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेश पांडेय, योगेंद्र सिंह, विद्याभूषण दुबे, धनजंय मिश्र, सच्चिदानंदन यादव, मुखिया प्रतिनिधि जुल्फेखार अहमद भट्टू, अनमोल श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव, प्रो अखिलेश सिंह, संतोष यादव, पूर्व बीसीसी सदस्य अखिलेश सिंह, नरेन्द्र सिंह, बृजकिशोर सिंह, रामबदन सिंह, रूपेश द्विवेदी, प्रो नरेंद्र सिंह, राजेश पांडेय, अमित श्रीवास्तव, हरेराम सिंह, रविंद्र सिंह, अमरेश सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।