बेसहारा 304 बच्चों के चेहरे पर आर्थिक लाभ देकर लाई गई खुशी
सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बेसहारा बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में समाज कल्याण विभाग एवं राज्य बाल संरक्षण समिति द्वारा संचालित प्रायोजजिले में बेसहारा बच्चों को शिक्षा की...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बेसहारा बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में समाज कल्याण विभाग एवं राज्य बाल संरक्षण समिति द्वारा संचालित प्रायोजन योजना कारगर साबित हो रही। यह योजना बहुत पहले से चल रही थी। लेकिन बजट और व्यापक प्रचार-प्रसार के अभाव में लाभुक इससे लाभान्वित नहीं हो पा रहे थे। लेकिन, जब सरकार ने इस योजना का बजट बढ़ाया और जिले में योजना का व्यापक प्रचार - प्रसार कराया गया तो इसका लाभ अधिक से अधिक लाभुकों तक अब पहुंचने लगा। गौर करने वाली बात है कि उक्त योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष में मात्र 38 आवेदन स्वीकृत किए गए थे। इसका कारण यह था कि योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर नहीं कराया गया था। साथ ही सरकार की ओर से योजना पर खर्च का बजट भी बहुत कम था। लेकिन, इस वित्तीय वर्ष में सरकार ने जब उक्त योजना पर खर्च का बजट बढ़ाया और जिला स्तर पर व्यापक स्तर पर प्रचार- प्रसार हुआ तो 1500 आवेदन आए। इसमें जांच पड़ताल के बाद 304 लाभुकों का आवेदन स्वीकृत कर दिया गया। जिनको योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। वहीं 200 आवेदन पर कार्रवाई जारी है। बताते चलें कि यह योजना बेसहारा बच्चों के लिए इतना कारगर साबित हो रही है कि अब गरीब और बेसहारा परिवार के बच्चे जो शिक्षा की मुख्य धारा से आर्थिक परेशानी के चलते दूर थे। वे सरकार द्वारा बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए जो राशि दी जा रही है। उससे बेहतर तरीके से पढ़ाई के साथ-साथ अपना भरण पोषण कर रहे हैं। यह योजना गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में काफी मददगार साबित हो रही है। इनके बच्चे हो रहे योजना से लाभान्वित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रयोजन योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त महिला के बच्चे, गम्भीर बीमारी से पीड़ित घर के कमाऊ अभिभावक के बच्चे, मानसिक अस्वस्थता या दुर्घटना के चलते बच्चों के देखभाल वित्तीय एवं भौतिक देखभाल करने में अक्षम व्यक्ति के बच्चे एवं घर के वैसे कमाऊ सदस्य जो जेल में बंद और दूसरे अभिभावक बेरोजगार हैं तो इनके बच्चे भी इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना के तहत चार हजार रुपये बच्चों की पढ़ाई के लिए हर महीने दी जा रही राशि जिले में प्रयोजन योजना के तहत बेसहारा बच्चों को 18 वर्ष की उम्र तक पढ़ाई लिखाई के लिए ₹4 हजार रुपए प्रतिमाह देने का प्रावधान है। इसका भुगतान चयनित लाभुकों को मिलना शुरू हो गया है। वहीं, अन्य लाभुकों के आवेदन की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्हें स्वीकृति मिलने के बाद योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जिन लाभुकों को लाभ मिलना शुरू हो गया है, उनको हर साल नवीनीकरण करना जरूरी होगा। तब अगले साल भी हर महीने राशि का भुगतान शुरू हो जाएगा। इसमें अधिकतम एक लाभुक के दो बच्चों के लिए लाभ देने का प्रावधान है। क्या कहते हैं अधिकारी जिलाधिकारी के नेतृत्व में इस योजना पर जिले में बहुत ही बेहतर तरीके से हमलोग काम कर रहे हैं। कोशिश है कि अधिक से अधिक लाभुकों को इस योजना से लाभान्वित किया जा सके, ताकि बेसहारा बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। अब तक इस योजना के तहत 342 लाभुकों को इसका लाभ मिल रहा है। 200 आवेदन पर कार्रवाई शुरू है। राजकुमार सिंह सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, सीवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।