खेल सप्ताह के आयोजन को लेकर दिया प्रशिक्षण
बड़हरिया के जीएम हाई स्कूल में मसाला प्रतियोगिता के आयोजन के लिए खेल और कंप्यूटर शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रतियोगिता 26 से 28 दिसंबर तक चलेगी और खेल सप्ताह 2 से 9 जनवरी तक होगा। 90 स्कूलों...

बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के जीएम हाई स्कूल में मसाला प्रतियोगिता का आयोजन को लेकर खेल शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया गया। जो 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा। खेल सप्ताह के रूप में यह कार्यक्रम 2 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस मशाल प्रतियोगिता का आयोजन जीएम हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रखंड के मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालय के 90 स्कूल के प्रतिभागी भाग लेगे। शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर जनवरी माह में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को खेल के लिए प्रेरित करना है। बीईओ राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि खेल सप्ताह प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, साइकलिंग एथलेटिक्स आदि खेल में बच्चे भाग लेगे। इसको सभी विद्यालयों के खेल शिक्षक के माध्यम से बच्चों को चयनित किया जाएगा। बेहतर करने वाले छात्रों को जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। बेहतर करने वाले बच्चों को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मास्टर ट्रेनर के रूप में अमित कुमार, उपेंद्र प्रसाद, निलेश पूरी, अभय कुमार, अरविंद शंकर थे। मौके पर बीपीएम अजीत कुमार, संदीप कुमार, सुमन, इंतजार अली, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य थे। हालाकि इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी अधिक उत्साह देखने को मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।