Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFlooding Issues Impact Local Businesses in Siwan
कभी-कभार नगर परिषद निकालता है पानी

कभी-कभार नगर परिषद निकालता है पानी

संक्षेप: सीवान के पीदेवी चौक तक उत्तर दिशा में जमे पानी की समस्या से स्थानीय दुकानदार परेशान हैं। नगर परिषद द्वारा कभी-कभी पानी निकाला जाता है, लेकिन बारिश के बाद समस्या फिर से बढ़ जाती है। दुकानदारों का कहना...

Sun, 14 Sep 2025 11:10 AMNewswrap हिन्दुस्तान, सीवान
share Share
Follow Us on

सीवान। शहर के पीदेवी चौक तक रोड से उत्तर दिशा में जमे पानी को कभी-कभार नगर परिषद की ओर से निकाला जाता है। पानी निलने जाने के बाद स्थानीय दुकानदार राहत की सांस लेते हैं। लेकिन जब फिर से बारिश होती है तो दुकानदारों के समक्ष आफत आ जाती है। उनका कहना है कि लोग पानी पारकर उनके दुकान तक नहीं पहुंचते हैं। इससे उनकी दुकानदारी प्रभावित होती है।