मैरवा के सैनीछापर गांव में पांच लाख की चोरी
मैरवा। थाना क्षेत्र के सैनीछापर गांव में एक घर से चोरों ने चार लाख रूपये समेत आभूषण की चोरी कर ली। संतोष दूबे के घर को निशाना बनाया गया है। चोरी के समय घर में कोई नहीं था। संतोष दूबे विदेश में काम...

मैरवा। थाना क्षेत्र के सैनीछापर गांव में एक घर से चोरों ने चार लाख रूपये समेत आभूषण की चोरी कर ली। संतोष दूबे के घर को निशाना बनाया गया है। चोरी के समय घर में कोई नहीं था। संतोष दूबे विदेश में काम करते है। उनकी पत्नी आरती देवी परिवार के सदस्यों के साथ मायके गई थी। इसी दौरान चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखे चार लाख नगद समेत लाखों रूपये के आभूषण की चोरी कर ली। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। आरती देवी ने घर आने पर दरवाजा टूटा देखा। घर में आने पर सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखा नगद रूपए और कई लाख रूपये के आभूषण की चोरी कर ली। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
