ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानआवेदन के पांचवें दिन भी नहीं दर्ज हुई एफआईआर

आवेदन के पांचवें दिन भी नहीं दर्ज हुई एफआईआर

पेज पांच के लिए घालमेल पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है छह लोगों को मारपीट का आरोपित बनाया हुसैनगंज। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में 8 तारीख की सुबह दो पक्षों में पेड़ काटने को...

आवेदन के पांचवें दिन भी नहीं दर्ज हुई एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,सीवानWed, 12 Aug 2020 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में 8 तारीख की सुबह दो पक्षों में पेड़ काटने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष की तरफ से पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि मारपीट में उनके अलावा उनकी माता बेबी देवी व भाई भी गंभीर रूप से घायल थे। इस संबंध में प्रदीप की माता बेबी देवी ने उसी दिन आवेदन देकर गांव के ही छह लोगों को मारपीट का आरोपित बनाया था। प्रदीप कुमार का कहना है कि थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही। किन्तु जब भी इस संबंध में पूछा जाता है तो सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। घटना के पांचवें दिन भी पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है किन्तु अभीतक आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि बाद में दूसरे पक्ष द्वारा भी मारपीट के संबंध में आवेदन देकर आरोप लगाया गया था। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें