Final Enrollment Extension for Bachelor s Degree at Ambedkar Degree College Until September 14 युवा : आंबेडकर डिग्री कॉलेज में 14 सितंबर तक नामांकन, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFinal Enrollment Extension for Bachelor s Degree at Ambedkar Degree College Until September 14

युवा : आंबेडकर डिग्री कॉलेज में 14 सितंबर तक नामांकन

बड़हरिया के अम्बेडकर डिग्री कॉलेज में स्नातक सत्र-2025-29 के लिए नामांकन का तृतीय चरण 14 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है। छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है और नियमित वर्ग संचालन शुरू किया गया है। सभी विषयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 13 Sep 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
 युवा : आंबेडकर डिग्री कॉलेज में 14 सितंबर तक नामांकन

बड़हरिया। प्रखंड के बड़हरिया तरवारा रोड स्थित अम्बेडकर डिग्री कॉलेज में स्नातक सत्र-2025-29 में नामांकन का तृतीय चरण में अन्तिम अवसर के साथ 14 सितम्बर तक अवधि विस्तार किया गया है। इसमें छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है। वही डिग्री के लिए वर्ग संचालन भी नियमित प्रारम्भ किया गया है। इसमें सुसज्जित तरीके से शिक्षकों के द्वारा वर्ग संचालन किया जा रहा है। वहीं, जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पोर्टल पर बीए, बीएससी, बीकॉम में अंतिम अवसर 14 सितम्बर तक विस्तारित किया गया है। कॉलेज अध्यक्ष प्रो ई आलोक कुमार द्वारा बताया गया कि कला संकाय के प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, संगीत सहित विज्ञान संकाय में भौतिकी, रसायन, गणित में खाली सीट पर छात्र नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नामांकन पूर्ण होने के बाद छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित किया जाएगा। जहां सभी शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मियों को हेल्प डेस्क पर छात्रों को सकारात्मक मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद अभिवादन किया गया। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पिंकी कुमारी ने छात्र छात्राओं तथा महाविद्यालय प्रबंधन को बताया कि नामांकन पूर्ण के साथ ही फ्रेशर पार्टी होगा। जिस अवसर पर छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें छात्राओं को नामांकन में विशेष सुविधा दिया गया है। मौके पर अध्यक्ष प्रो ई आलोक कुमार,प्रो ई फैयाज आलम,प्रो संतोष कुमार, प्रो मो फारूक, प्रो मुर्तुजा अली, प्रो पिंटू कुमार यादव, प्रो शैलेन्द्र कुमार, प्रो राजेन्द्र रावत, प्रो शमीम अहमद, प्रो परमेश्वर राम, प्रो महेश राम, प्रो अनिल सिंह,अजित कु.यादव, धर्मजीत कुमार यादव, धीरज पटेल,हरेंद्र कुमार यादव,मनंजय गुप्ता, दीपक शर्मा,अजमल हुसैन,टुनटुन शर्मा, जगलाल यादव, मनीष यादव, कृष्णा यादव, ओमप्रकाश यादव, जयप्रकाश यादव,आशा देवी,बबीता देवी, सुनैना देवी, चंद्रावती देवी, नागेन्द्र राम आदि उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।