भगवानपुर में बीज के लिए आए किसानों ने किया हंगामा
ए थे। लेकिन बीज बिक्री के सर्वर के काम नहीं करने से बीज का वितरण नहीं हो सका। जब बीज के लिए लाइन में लोगों का धैर्य जबाब देने लगा तो वे हंगामा करने लगे। कुछ किसान बकझक भी करने लगे। कृषि समन्वयक रंजीत...

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के ई-किसान भवन में शनिवार को गेहूं व अन्य फसलों के बीज के लिए आए किसानों ने बीज वितरण नहीं होने से नाराज होकर हंगामा किया। इससे बीज उपलब्ध होने के बावजूद वितरण नहीं हो सका। प्रखंड के करीब एक सौ किसान राज्य योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना व एनएफएसएम के तहत गेहूं, मसूर, चना, मटर, सरसों, तीसी के बीजों के लिए किसान कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार से अनुशंसित पत्र लेकर बीज का उठाव करने आए थे। लेकिन बीज बिक्री के सर्वर के काम नहीं करने से बीज का वितरण नहीं हो सका। जब बीज के लिए लाइन में लोगों का धैर्य जबाब देने लगा तो वे हंगामा करने लगे। कुछ किसान बकझक भी करने लगे। कृषि समन्वयक रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि किसान बिक्री सर्वर के ठीक होने के इंतजार में कुछ किसान घंटों इंतजार में रहे लेकिन सर्वर ठीक नहीं होने के कारण बीज वितरण नहीं हो पाया। बीज का उठाव करने आए किसान राजेश कुमार, शंकर पांडेय, धनंजय कुमार सिंह, त्रिभुवन पांडेय, ममता देवी, रिंकू देवी, अमित कुमार पांडेय, विनय कुमार सिंह, नीपु कुमार व अन्य किसानों ने बताया कि वे लोग सुबह से हीं बीज के लिए आए थे और लाइन में खड़े थे। लेकिन उनलोगों को बीज नहीं मिल पाया। इससे उनलोगों का आज का दिन बर्बाद हो गया। अब उनलोगों को सोमवार को आने की बात कही जा रही है।
