Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFarmers Trained in Flower and Turmeric Cultivation in Gopalpur
 सीएसआईआर फ्लोरिकल्चर मिशन कार्यक्रम में जुटे किसान

सीएसआईआर फ्लोरिकल्चर मिशन कार्यक्रम में जुटे किसान

संक्षेप: गोपालपुर, निज संवाददाता।ए। इस दौरान किसानों को फूल की खेती एवं हल्दी की खेती से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही आए हुए किसानों के मध्य 90 हजार पौधों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम नेशनल बोटेनिकल...

Wed, 13 Aug 2025 02:03 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सीवान
share Share
Follow Us on

गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड अंतर्गत सीएसआईआर फ्लोरिकल्चर मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंड के किसान उपस्थित हुए। इस दौरान किसानों को फूल की खेती एवं हल्दी की खेती से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही आए हुए किसानों के मध्य 90 हजार पौधों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम नेशनल बोटेनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ और आत्म परियोजना सीवान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। इसमें भगवानपुर, गोरेयाकोठी समेत अन्य प्रखंड के किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के वक्ता सीएसआईआर, लखनऊ के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने किसानों को पौधे की खेती के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक जितेन्द्र कुमार ने किसानों को पौधे की देखभाल एवं बीमारियों से बचाव के बारे में बताया। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, हुसैनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।