Farmers Struggle with Irrigation Issues Due to Defunct Wells in Badahariya प्रखंड में 15 पंचायतों में नलकूप बंद, कैसे हो खेती, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFarmers Struggle with Irrigation Issues Due to Defunct Wells in Badahariya

प्रखंड में 15 पंचायतों में नलकूप बंद, कैसे हो खेती

बड़हरिया में बारिश की कमी के कारण धान की रोपाई की चिंता बढ़ रही है। नलकूपों की स्थिति खराब है, कई नलकूप 30 वर्षों से बंद हैं। किसानों को निजी पंप सेट से सिंचाई करनी पड़ रही है, जिससे खर्च बढ़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 25 July 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
 प्रखंड में 15 पंचायतों में नलकूप बंद, कैसे हो खेती

बड़हरिया। बारिश नहीं होने से धान की रोपाई की चिंता सता रही है। वही किसानों को फसल की सिंचाई की उद्देश्य से बना नलकूप आज भी बदहाल है। कई नलकूप को बंद हुए 30 वर्ष से अधिक हो गया। अनेकों नल कूप रखरखाव और देख देख के अभाव में बंद है। वही कुछ नलकूप का मशीन ठीक है लेकिन नाले टूट चुके हैं। इसका खामियाजा आज किसानों को भुगतना पड़ रहा है। आज भी कृषि करने के लिए किसानों को निजी पंप सेट से सिंचाई करनी पड़ रही है। लघु सिंचाई विभाग के द्वारा आज से तीन दशक से पहले सिंचाई के उद्देश्य से नलकूप का निर्माण किया गया था।

जिसमें पंचायत के बालापुर नलकूप का मोटर जला हुआ है। वही सुंदरपुर, भोपतपुर, लकड़ी खुर्द, लकड़ी दरगाह, पकड़ी, रामपुर पंचायत में खोड़ीपाकड़ और रामपुर मठिया, रसूलपुर पंचायत के शेखपुरा, कैलगढ़ दक्षिण, कैलगढ़ उतर, राछोपाली पंचायत के राछोपाली और जगरनाथपुर में नलकूप स्थित है। वही बहादुरपुर पंचायत के बहादुरपुर में नलकूप स्थित है। बालापुर पंचायत के भीमपुर में नलकूप है। लेकिन वहा के नाले टूट चुके है। अधिकारी भी जांच कर चुके है। लेकिन नाला का निर्माण नहीं होने से वह बंद है। लेकिन सभी नलकूप रामभरोषे है। सदरपुर भोपतपुर, लकड़ी के नलकूप चालू के सूची में है। बतादें की सदरपुर पंचायत के सदरपुर मठिया स्थित नलकूप कई वर्षो से बंद पड़ा है। तो भीमपुर नलकूप का सिंचाई का नाला भी जगह जगह टूट चुका है। इधर सरपंच अरविंद श्रीवासत, निर्झर कुमार, डब्लू कुमार सहित सैकड़ों किसानों ने बताया की नलकूप नहीं चालू होने से निजी पंप सेट से सिंचाई करने में अधिक पैसा लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।